फर्जी सूचना के बाद रात भर सड़कों पर घूमते रहे अधिकारी दरसल ईद की तैयारी की जा रही है। इस बीच अयोध्या नगर में एक बार फिर देर रात्रि पुलिस को जानकारी दी गई कि एक धर्म विशेष स्थल पर कुछ आपत्तिजनक वस्तुओं को फेंका गया है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की पीआरबी सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन वहां पर किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नही मिला। लेकिन जब पुनः सूचना देंव वालो से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क क्षेत्र से बाहर बताया। अब पुलिस इस प्रकार से फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। तो वहीं पुलिस के अधिकारी ने लोगो से अफवाहों से बचने की अपील भी की है।
अधिकारियों की अपील अफवाह पर न दें ध्यान एसपी सिटी विजय पाल सिंह के मुताबिक देर रात्रि एक मस्जिद के सामने कुछ आपत्तिजनक फेंके जाने की जानकारी मिली थी मौके पर पहुंचने के बाद किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली या सिर्फ एक भ्रामक सूचना दी गई थी। तो भाई अपनी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार से भ्रामक और अफवाहों जैसे सूचनाओं पर ध्यान न दें। वहीं कहा कि इस प्रकार से गलत सूचना देने वालों की तलाश की जा रही है।