नवरात्र के पहले दिन ही सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल...... जिले के अधिकारियों ने छोड़ी पाला मंडलायुक्त ने संभाली कमान
अयोध्याPublished: Sep 26, 2022 06:13:41 pm
अयोध्या में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से बिगड़ी व्यवस्था तो नदारद दिखे अधिकारी, मौके पर पहुंचे मंडलायुक्त ने कर्मचारियों के बीच पहुंच कर हड़ताल को कराया समाप्त


नवरात्र के पहले दिन ही सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल...... जिले के अधिकारियों ने छोड़ी पाला मंडलायुक्त ने संभाली कमान
अयोध्या. नवरात्रि प्रारंभ होते ही अयोध्या नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए उनका आरोप है कि पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा जिसके कारण वह सफाई नहीं करेंगे । जिसके कारण नगर की सफाई व्यवस्था बिगड़ते देख नगर निगम के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। लेकिन इस दौरान मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने मोर्चा संभाला और सफाई कर्मियों को समझाने के लिए पहुंच गए। घंटों चले बातचीत के बाद कमिश्नर नवदीप रिणवा के आश्वासन पर सफाई कर्मियों ने अपना धरना वापस ले लिया है।