अयोध्या में भी डर कर रहने पर मजबूर हिंदू परिवार दरसल यह मामला अयोध्या कोतवाली नगर पुरानी सब्जी मंडी कहा है जहां मुस्लिम बहुल क्षेत्र है इस बीच सिर्फ 8 हिंदू परिवार ही रहता है लेकिन आए दिन कर समुदाय के लोगों के द्वारा लोगों को प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। जिसके कारण पहले भी दो परिवार अपना घर बेचकर पलायन कर चुके तो वहीं अब बचे परिवारों को भी डर सता रहा है। वे इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद समाज सेविका श्वेता राज सिंह परिवार के साथ मिलकर अयोध्या नगर कोतवाली में 5 लोगों के खिलाफ शिकायत की है।
मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पीड़ित है हिंदू परिवार पीड़ित परिवार ने बताया कि शहर का पुरानी सब्जी मंडी मोहल्ला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है।इस मोहल्ले में केवल 8 हिंदू परिवार रहता है जिसमें से दो हिंदू परिवार मुसलमानों के डर के कारण अपना घर बेचकर कहीं और चले गए हैं।बाकी बचे 6 परिवार भी मुसलमानों के बीच डर कर रहने के लिए मजबूर है। वहीँ बताया कि वह अपना घर बनवा रहे हैं और घर बनाते समय अड़ंगा डाला जा रहा है कि चुपचाप अपना घर बेचकर कहीं और चले जाओ वरना परिवार के लोगों की हत्या करवा दी जाएगी।
पलायन की धमकी देने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अयोध्या में इस मामले के सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में कोतवाली नगर में 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीँ बताया जा रहा है कि इस परिवार का एक युवक पिछले 8 महीने से घर नहीं आया है वह कहीं रिश्तेदारी में रह रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है नियाज अहमद के पुत्र अल्ताफ,रियाज,बब्बू, नौशाद व शमशाद उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं अपना घर बेंच कर कहीं और चले जाओ।