scriptPanchayat chunav 2021 : अयोध्या में 16.67 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार | panchayat chunav in ayodhya | Patrika News

Panchayat chunav 2021 : अयोध्या में 16.67 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार

locationअयोध्याPublished: Apr 03, 2021 11:59:18 am

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनेंगे 11850 जनप्रतिनिधि

अयोध्या में 16.67 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार

अयोध्या में 16.67 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी पूरी कर ली गई है। 3 अप्रैल को उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे। और 15 अप्रैल को अयोध्या जनपद में 11 ब्लाकों पर 794 प्रधान 10012 वार्ड मेंबर 1004 बीटीसी 40 बीडीसी पदों पर उम्मीदवार के साथ 16 लाख 67 हजार 555 मतदाता गांव के सरकार का फैसला करेंगे।
पढ़ें : ब्लाक स्तर पर कितने सीटों होगा चुनाव

मिल्कीपुर- 4 जिला पंचायत सदस्य व 95 बीडीसी, 977 वार्ड मेंबर, 77 ग्राम प्रधान ( 159410 मतदाता)
अमानी गंज- 3 जिला पंचायत सदस्य व 85 बीडीसी, 4 वार्ड मेंबर 895 और ग्राम प्रधान 93 ( 141081 मतदाता )
हैर्टिंगनगंज – 3 जिला पंचायत सदस्य, 79 बीडीसी, 768 वार्ड मेंबर, 60 ग्राम प्रधान ( 136829 मतदाता )
सोहावल- 4 जिला पंचायत सदस्य 95 बीडीसी 726 वार्ड मेंबर 56 प्रधान ( 156847 मतदाता )
रुदौली- 5 जिला पंचायत सदस्य, 129 बीटीसी, 1243 वार्ड मेंबर, 97 ग्राम प्रधान ( 206440 मतदाता )
मवई – 3 जिला पंचायत सदस्य, 82 बीडीसी, 723 वार्ड मेंबर, 55 ग्राम प्रधान (129502 मतदाता )
मसौधा- 3 जिला पंचायत सदस्य, 83 बीडीसी, 845 वार्ड मेंबर, 67 ग्राम प्रधान ( 127678 मतदाता )
पूराबाजार – 3 जिला पंचायत सदस्य, 73 बीडीसी, 702 वार्ड मेंबर, 54 ग्राम प्रधान ( 119364 मतदाता )
माया बाजार – 4 जिला पंचायत सदस्य, 92 बीडीसी, 1015 वार्ड मेंबर, 83 ग्राम प्रधान (157644 मतदाता)
बीकापुर – 4 जिला पंचायत सदस्य, 87 बीडीसी, 933 वार्ड मेंबर, 75 ग्राम प्रधान ( 14727 मतदाता )
तारुन – 4 जिला पंचायत सदस्य, 104 बीडीसी, 1150 वार्ड मेंबर, 97 ग्राम प्रधान (185500 मतदाता
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो