bell-icon-header
अयोध्या

Panchayat chunav 2021: जाने क्यों आजादी के बाद से पहली ग्रामीणों ने दिए वोट

ग्रामीणों की मांग ना पूरी होने के कारण 75 वर्षों तक नहीं दिया वोट, अब हुआ पूरा तो जमकर मनाया उत्सव

अयोध्याApr 15, 2021 / 03:48 pm

Satya Prakash

आजादी के बाद से पहली ग्रामीणों ने दिए वोट

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. देश में आजादी के बाद पहली बार अयोध्या जनपद का एक ऐसा गांव जहां के ग्रामीण लोकतंत्र के इस महा उत्सव में शामिल हो सकते हैं और पंचायत चुनाव में गांव की सरकार बनाने का मौका मिल सका है। और सभी ग्रामीण वासी बहुत ही खुशी के साथ इस बार इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं।
जनपद अयोध्या अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के गद्दोपुर ग्राम सभा का बोध तिवारी का पुरवा है, जहां सामान्य वर्ग से जुड़े जाति विशेष के लोग गद्दोपुर गांव नही जाते और इसी गांव में मतदान केंद्र रहा करता है। बताते हैं कि गद्दोपुर के जमींदारों ने उनके पुरखों की बड़ी जमीन जबरन कब्जा कर लिया था। जिसका विरोध इनके पूर्वज ने भूख हड़ताल करके किया। जिसमें उनकी मौत हो गई और फिर उनकी मौत के बाद से अब तक संबंधित परिवार का कोई भी व्यक्ति गद्दोपुर नहीं गया। इसलिए इस पुरवा के मतदाता मतदान करने नहीं जाते थे। जिसको लेकर वर्षों से उस क्षेत्र के लोगो के लिए नया केंद्र बनाई जाने का प्रयास किया गया। वर्षों से चल रहा प्रयास इस वर्ष पूरा हुआ और क्योंकि लोगों के लिए मतदान केंद्र बनाए जाने के साथ इस उत्सव में हो सके।
गांव के निवासी केशव राम तिवारी ने बताया कि बहुत ही अच्छा लग रहा है कि आज पहली बार वोट डालकर आए हैं और इस बंधन से मुक्त हुए हैं जो वर्षों से बंधन के कारण वोटर का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे बताया कि हमारे पूर्वोज़ों ने वोट नहीं दिया और अब वह नहीं है और आज मेरी उम्र भी 65 वर्ष हो गई है अब पहली बार वोट डालकर बहुत ही सुखद अनुभव हो रहा है वही बताया कि जब भी मतदान होता था तो हम लोगों को यही महसूस होता था कि आज भी हम लोग आजाद नहीं हुए हैं और अब आज लग रहा है कि हम आजाद हैं और इस उत्सव में हम लोग शामिल हो सके।

Hindi News / Ayodhya / Panchayat chunav 2021: जाने क्यों आजादी के बाद से पहली ग्रामीणों ने दिए वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.