Pashudhan Ghotaala : फरार आईपीएस अरविंद सेन यादव के घर बजी डुगडुगी
Pashudhan Ghotaala : कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने फरार आईपीएस के पैतृक गांव में मुनादी कराते हुए डुगडुगी पिटाई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. Pashudhan Ghotaala. लखनऊ पुलिस ने पशुधन घोटाले में भगोड़ा घोषित आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव पैतृक आवास थाना इनायतनगर के भिटारी गांव में कुर्की की नोटिस चस्पा की और मुनादी कराई। उनके आवास पर कोई नहीं था और ताला बंद था। इससे पहले अरविंद सेन यादव के लखनऊ आवास पर भी नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजाए गई थी। सेन पर 25 हजार का ईनाम घोषित है। पशुपालन घोटाले में आरोपी पत्रकार संतोष मिश्रा पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। आईपीएस अफसर दिनेश चंद दुबे व अरविंद सेन यादव को भी निलम्बित किया जा चुका है। दिनेश चंद दुबे डीआईजी रूल मैनुअल थे, जबकि अरविंद सेन यादव डीआईजी पीएसी आगरा थे।
पशुधन घोटाले में दोनों अधिकारियों पर इंदौर के व्यापारी मनजीत सिंह भाटिया को चारा आपूर्ति के अनुबंध में शामिल करने के मामले में 9 करोड़ 72 लाख रुपए के टेंडर घोटाले का आरोप है। सरकार के आदेश लखनऊ के हजरतगंज थाने में दोनों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर के बाद से अरविंद सेन यादव फरार है। कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने उनके पैतृक गांव में मुनादी कराते हुए डुगडुगी पिटाई। अयोध्या निवासी आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव फैजाबाद के कद्दावर नेता रहे मित्रसेन यादव के बड़े पुत्र हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज