scriptबीत गयी राम मंदिर फैसले की घड़ी फिर भी सुरक्षा की बेड़ियों में जकड़ी सिसक रही अयोध्या | People are upset with security arrangements in Ayodhya | Patrika News

बीत गयी राम मंदिर फैसले की घड़ी फिर भी सुरक्षा की बेड़ियों में जकड़ी सिसक रही अयोध्या

locationअयोध्याPublished: Dec 02, 2019 05:56:32 pm

अयोध्या के येलो जोन इलाके में विवादित परिसर से सटे तमाम संपर्क मार्गों पर पूरी तरह से बैरियर लगा हुआ है

People are upset with security arrangements in Ayodhya

बीत गयी राम मंदिर फैसले की घड़ी फिर भी सुरक्षा की बेड़ियों में जकड़ी सिसक रही अयोध्या

अनूप कुमार

अयोध्या : पूरी दुनिया में बाबरी मस्जिद राम मंदिर विवाद को लेकर चर्चा में रहने वाली धार्मिक नगरी अयोध्या के लिए 9 नवंबर का दिन ऐतिहासिक रहा | जब सुप्रीम कोर्ट ने करीब 70 वर्षों से चल रहे इस कानूनी विवाद पर अपना फैसला सुनाते हुए विवादित भूमि को रामलला को सौंप दिया | इस बड़े फैसले को लेकर करीब सप्ताह भर पूर्व से ही धार्मिक नगरी अयोध्या कड़े सुरक्षा घेरे में रही | फैसला आने के दिन से लेकर अगले 3 दिनों तक अयोध्या में सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम रहे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की बात अलग अयोध्या के आम नागरिकों की भी सांस अटकी रही | इस ऐतिहासिक फैसले के आने के बाद भी न सिर्फ अयोध्या में बल्कि पूरे देश में अमन चैन शांति का माहौल रहा और सब कुछ शांति से निपट गया और एक बार फिर से पूरा देश अपनी रफ्तार में चलने लगा लेकिन अगर बात अयोध्या की करें आम अयोध्या वासियों की मुसीबतें अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है |

अयोध्या के येलो जोन इलाके में विवादित परिसर से सटे तमाम संपर्क मार्गों पर पूरी तरह से बैरियर लगा हुआ है | जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को खासी असुविधा हो रही है, किसी तरह से झुक कर लोग बैरियर के नीचे से आने जाने को मजबूर है | खासतौर पर रामकोट इलाके में अभी भी सुरक्षा इंतजामों में ढिलाई नहीं की गई है | बैरियर बंद होने के कारण कोई भी दो पहिया वाहन इन इलाकों में प्रवेश नहीं कर पा रहा है | इलाके के रहने वाले संतराम दास का कहना है कि उन्हें पैदल चलने में असुविधा होती है लेकिन वहां बंद होने के कारण वह परेशान हैं |
वही विवादित ढांचे के ध्वंस की बरसी के मौके पर एक बार फिर से अयोध्या कड़े सुरक्षा घेरे में जकड़ी जाने वाली है | इसे लेकर भी लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है | अयोध्या में अशर्फी भवन चौराहा ,कटरा कजियाना क्षेत्र में पहले की तरह ही बैरियर बंधे हुए हैं | जिसके कारण लोग खासा परेशान हैं| सुसह्टीके रहने वाले ललित कुमार गौतम का कहना है यातायात प्रतिबंध होने के कारण वाहन नहीं आ पा रहे हैं और उनका व्यवसाय प्रभावित है | कुछ ऐसा ही हाल कजियाना मोहल्ले के लोगों का भी है जहां पर हर गली के सामने बैरियर बंद होने के कारण लोग अपने वाहन लेकर अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसे लेकर आम लोगों में नाराजगी है | वही प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक आगामी 15 दिसंबर तक सुरक्षा से जुड़े प्रतिबंध यूं ही लागू रहेंगे जिसके बाद ही लोगों को राहत मिल सकती है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो