अयोध्या के विकास पर 1083 लोगो ने की आपत्ति अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा तैयार किए गए 2031 विकास महायोजना में नव्य अयोध्या की योजना व सड़क योजना सहित आवासीय और कमर्शियल योजना, श्री राम टावर, पार्किंग, सीवर व अन्य योजना को भी शामिल किया गया है। इसके प्रपोजल को तैयार किए जाने के साथ ही अयोध्या के लोगों के बीच भी रखा गया और इस योजना को लेकर राय आपत्ति दर्ज कराने की मांग की गई थी। जिसको लेकर अयोध्या के 1083 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है यह आपत्ती अधिकतर अयोध्या के सहादत गंज से नया घाट और गुदड़ी बाजार चौक से नाका तक जाने वाले सड़क मार्ग के चौड़ीकरण योजना को लेकर की गई है जिस पर 5 अप्रैल से सुनवाई की जाएगी।
यूपी चुनाव के कारण अयोध्या की योजना में देरी अयोध्या के विकास को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा तैयार किए गए इस योजना अंतिम आपत्ति दर्ज कराए जाने के साथ जनवरी माह तक निस्तारण की भी प्रक्रिया को पूरा किया जाना था लेकिन विधानसभा चुनाव होने के कारण इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका था। जिसे पूरा किये जाने की तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या के विकास प्राधिकरण सभागार में प्रशासन और प्राधिकरण के अफसरों के बीच में आपत्तिकर्ताओं की सुनवाई करेगी सुनवाई में आपत्तियों के निस्तारण के बाद इस योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
5 अप्रैल से शुरू होगा योजना पर आपत्ति की सुनवाई अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव डॉक्टर संजीव सिंह ने जानकारी दी है कि 5 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आपत्तियों की सुनवाई होगी। इसके लिए शेड्यूल जारी किया जा रहा है। जिसमे कमिश्नर और डीएम के प्रतिनिधि के साथ ही प्राधिकरण के अधिकारी करेंगे। वही कहा कि इस योजना में जिन स्थानों पर आवश्यकता अनुरूप सुधार भी किया जाएगा। साथी इस योजना को जल्द ही फाइनल किए जाने के साथ ही शासन को भेजा जाएगा जिससे जल्द ही इस योजना के तहत कार्य को भी प्रारंभ किया जा सके।