railway action in Ayodhya: रेलवे के एक्शन के बाद उड़ी लोगों की नींद, जानिए क्या है मामला
अयोध्याPublished: Aug 28, 2023 09:00:03 pm
रेलवे की सैकड़ों बीघा जमीन पर 200 से ज्यादा अवैध घर-दुकानें, गोसाईगंज में पैमाइश के दौरान खुलासा, केस दर्ज कर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, मकान, दुकान, मंदिर व मस्जिद समेत इंटर कॉलेज व पशु चिकित्सालय तक बना लिए


प्रतीकात्मक चित्र
Ayodhya News: गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के आसपास रेल लाइन के दोनों ओर सैकड़ों बीघा जमीन पर लोगों ने कब्जा कर मकान, दुकान, होटल और स्कूल तक बनवा लिए हैं। इसी भूमि पर राजकीय इंटर कॉलेज, पशु चिकित्सालय, मंदिर और मस्जिद भी बने हैं। 23 अगस्त को रेलवे व जिला प्रशासन की टीम ने जब जमीन की पैमाइश की तब जाकर इसका खुलासा हुआ। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ अकबरपुर को पत्र लिखकर सभी अवैध कब्जेदारों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा है। रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने नगर के | पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग से लेकर पूर्वी रेलवे - क्रॉसिंग तक पैमाइश की। इस दौरान पता चला कि महबूबगंज गोसाईगंज जोड़ने वाले मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग कागजों में तो 18 मीटर दर्ज है, जबकि मौके पर आठ मीटर ही है। वहीं, अमसिन से गोसाईगंज बस अड्डे को जोड़ने वाला मार्ग 24 मीटर है, लेकिन मौके पर 10 मीटर ही 1 रेलवे के कब्जे में है।