scriptनवरात्रि के पंचमी तिथि से शुरू होगा पाइलिंग का कार्य, एक और रिग मशीन पहुंचा परिसर | Piling work will begin on the fifth day of Navratri | Patrika News

नवरात्रि के पंचमी तिथि से शुरू होगा पाइलिंग का कार्य, एक और रिग मशीन पहुंचा परिसर

locationअयोध्याPublished: Oct 19, 2020 12:06:30 am

Submitted by:

Satya Prakash

राम मंदिर निर्माण के लिए नींव में होंगे 1200 पिलर, फिर बनेगा फाउंडेशन

नवरात्रि के पंचमी तिथि से शुरू होगा पाइलिंग का कार्य, एक और रिग मशीन पहुंचा परिसर

नवरात्रि के पंचमी तिथि से शुरू होगा पाइलिंग का कार्य, एक और रिग मशीन पहुंचा परिसर

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए टेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है टेस्टिंग के लिए बनाए गए 12 पिलरों के भाग की क्षमता भी नाप ली गई है। सभी टेस्टिंग में काम करने के बाद पाइलिंग की तैयारी l&t कंपनी ने पूरी कर ली है माना जा रहा है कि नवरात्र के पंचमी से कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिसके लिए राम जन्मभूमि परिसर में एक और रिग मशीन पहुंच गया है।
रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की गति तेज कर दी गई है नींव बनाए जाने के लिए किए गए पाइलिंग की टेस्टिंग के बाद 1200 पिलर को बनाए जाने का कार्य शुरू करने की तैयारी है तो वहीं दूसरी तरफ रामजन्मभूमि परिसर में तरह से पत्थरों को पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नवरात्रि पंचमी तिथि को शुभ मुहूर्त देखा गया है। l&t कंपनी के अधिकारियों ने पितरों को बनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली है। जिसके लिए एक और एक मशीन को राम जन्मभूमि परिसर लाया गया है देर रात्रि अयोध्या के प्रमुख मार्ग से होते हुए रिंग मशीन को परिषद पहुंचाया गया है जो कि सुबह होते ही परिसर के अंदर प्रवेश करा दिया जाएगा। वहीं 1200 पिलर के बाद फाउंडेशन बनाये जाने का कार्य किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो