राम जन्मभूमि से निकलेगी श्री रामलला की पालकी यात्रा बना रही योजना
देश-विदेश के पर्यटकों को रामजन्मभूमि में धार्मिक आयोजनों से जोड़ने की योजना, ट्रस्ट की तैयारी तेज

सत्य प्रकाश
अयोध्या : उज्जैन की तर्ज पर राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री रामलला की भी पालकी यात्रा निकाली जाने की योजना है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामजन्मभूूमि मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या वाले आने वाले श्रद्धालुु व पर्यटकों को लेकर भी लुभावने आयोजन करने की योजना तैयार कर रही है।
भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की नई पटकथा भी तैयार की जा रही है जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तमाम योजनाओं से अयोध्या के सौंदर्यीकरण का कार्य व श्रद्धलु और पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराई जाने की व्यवस्था का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण के साथ ही दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भगवान श्री राम के आदर्शों को विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से लोगों को जोड़ें जाने की तैयारी है जिसके लिए उज्जैन के महाकालेश्वर के तर्ज पर रामलला की पालकी यात्रा निकाले जाने की योजना तैयार की जा रही है यह पालकी यात्रा रामलला के दरबार से निकलकर प्रमुख मठ मंदिरों के रास्ते सरयू तट पहुंचेगी। जहां विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद वापस रामजन्मभूमि परिसर में इस यात्रा का समापन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज