यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी रेलवे मंत्रालय अयोध्या के नवनिर्मित मॉडल रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने अधिकारियों के साथ स्टेशन के पीछे की तरफ होने वाले निर्माण कार्य को देखा तो वही नवनिर्मित मॉडल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के कार्य की भी जानकारी ली। दरसल अयोध्या में मॉडल रेलवे स्टेशन के स्ट्रक्चर को बड़ा कर दिया गया है लेकिन अभी भी यात्रियों के आने व ट्रेनों की संख्या को बढाने के लिए 2 प्लेटफार्म की संख्या को बढ़ाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में नजूल व प्राइवेट भूमि को प्रदेश सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जा सकेगा।
रेलवे स्टेशन पर दूसरे फेज के कार्य की तैयारी इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर तक इस अयोध्या के रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए तैयार कर लिया जाएगा। साथ ही बताया कि अयोध्या के रेलवे निर्माण के पहले फेज का कार्य पूरा कर लिया गया है और ही दूसरे फेज का कार्य प्रारंभ किया जाना है। राज्य सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध कराए जाने के बाद प्रारम्भ कर दिया जाएगा। साथ ही जौनपुर, अयोध्या से बाराबंकी के बीच दोहरीकरण का कार्य भी अगले 1 वर्ष के अंदर पूरा करने की जानकारी दी है।