अयोध्या में परिक्रमा के साथ धार्मिक स्थलों का भी होगा विकास अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने आज रिपोर्ट कार्ड रिपोर्ट टू नेशन पेश करते हुए कहा कि अयोध्या का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में हो रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार एक कार्यदायी संस्था के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा का निर्माण हो रहा है। इस 84 कोसी परिक्रमा के माध्यम से पथ में पड़ने वाले 151 धार्मिक स्थलों का विकास किया जाना है जो कि प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े हुए हैं और यह ऋषि मुनियों की तपोस्थली है। पूरे दुनिया के लोगों को इस पथ पर ले जाकर इन स्थलों का दर्शन कराएंगे।
अयोध्या के विकास में कई योजनाओं पर चल रहा कार्य वही कहा कि अयोध्या में एक रिंग रोड का भी निर्माण भी किया जाना है जिससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। अयोध्या की सारी सड़कों का चौड़ीकरण स्थानीय लोगों की सलाह लेकर उनकी सुविधा के अनुसार और आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार करने का काम किया जा रहा है। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे का निर्माण हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी निर्माण शुरू हो चुका है।मेडिकल कॉलेज भी बनकर तैयार हो चुका है इसमे 10 विभाग और खुलने हैं जिन पर कार्य चल रहा है।इससे इस मेडिकल कॉलेज में कैंसर से लेकर हार्ट तक सभी विभाग खोले जाएंगे।अयोध्या में एक अतिरिक्त केंद्रीय विद्यालय का निर्माण भी होना है। इसके साथ ही प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज भी जल्द खुलेंगे इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है।अयोध्या में आवश्यकताओं के अनुरूप यहां पर सारे विकास के कार्य हो रहे हैं।यह सब कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है उनकी देखरेख में उत्तर प्रदेश सरकार एक कार्यदाई संस्था के रूप में उस काम को करवा रही है।