कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला अयोध्या सांसद लल्लु सिंह ने जानकारी दी है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। जिसके अन्तर्गत 21.9 करोड़ से दर्शननगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भी शिलान्यास होगा।
अयोध्या को जल्द मिलेगा मॉडल स्टेशन संचालन सांसद ने बताया कि इस पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या रेलवे स्टेशन का भव्य नवनिर्माण, अयोध्या रेलवे लाइन का दोहरीकरण, विभिन्न रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न परियोजनाओं का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जो निकट भविष्य में जनता को समर्पित होगा।
स्टेशन पर बढ़ाई जाएगी यात्री सुविधाएं दर्शननगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक ब्रजमोहन पांडेय ने बताया कि दर्शन नगर स्टेशन अभूतपूर्व परिवर्तन किया गया है। विद्युतीय करण लाइन का कार्य, दोहरीकरण का कार्य किया गया है। इसके साथ ट्रेन ऑपरेशन के लिए वीडियो पैनल को भी स्थापित किया गया है। इज़के साथ फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। और अमृत योजना के तहत अयोध्या आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा।