अयोध्या

सीमा पार से आतंक को लेकर अयोध्या में पीएम मोदी ने दिया ऐसा बयान की पाक के उड़ जायेंगे होश

अयोध्या में मंच से पीएम मोदी ने दिखाया गुस्सा कहा हमारे पडोसी चला रहे आतंक का कारोबार

अयोध्याMay 01, 2019 / 05:35 pm

अनूप कुमार

सीमा पार से आतंक को लेकर अयोध्या में पीएम मोदी ने दिया ऐसा बयान की पाक के उड़ जायेंगे होश

अयोध्या : लोकसभा चुनाव को लेकर विजय संकल्प रैली को संबोधित करने अयोध्या आये पीएम नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान और उसके समर्थक देशों पर निशाना साधा | पीएम मोदी ने कहा आस्था और पर्यटन पर सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद का होता है ,अभी हाल में हमने देखा है श्रीलंका में क्या हुआ ,कुछ यही स्थिति 2014 से पहले हमारे देश भारत में थी | अयोध्या में फैजाबाद में कैसे-कैसे बम धमाके हुए क्या हम इसे भूल सकते हैं | वह दिन हम कैसे भूल सकते हैं जब देश में आए दिन कभी ना कभी आतंकी हमला होता था | बीते 5 वर्ष में इस तरह के धमाकों की खबर आनी बंद हो गई है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आतंकी खत्म हो गए हैं | आतंक की फैक्ट्रियां तो हमारे पड़ोस में अभी भी चल रही हैं और वहां तो एक ही उद्योग है आतंक को इम्पोर्ट करना और आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करना | हमारे पड़ोस में यही कारोबार चलता है | यह आतंकी देश में एक कमजोर सरकार के इंतजार में हैं यह मौके की ताक में बैठे हैं | इसलिए जैसे टेढ़ी मेढ़ी सड़कों पर लिखा रहता है सावधानी हटी दुर्घटना घटी ठीक वैसे ही आतंकवाद का खेल वैसा ही है | सावधानी हटी नहीं की मौत का बुलावा आ गया |
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : अयोध्या में गरजे मोदी कहा अखिलेश मायावती ने लोहिया और अम्बेडकर के आदर्शों को कुचला

अयोध्या में मंच से पीएम मोदी ने दिखाया गुस्सा कहा हमारे पडोसी चला रहे आतंक का कारोबार
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा हो बसपा हो कांग्रेस हो कोई भी पार्टी हो आतंकवाद पर नरमी का इनका पुराना रिकॉर्ड रहा है | हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थी और यह वोट के लिए उनको छोड़ देते हैं | आज यह सभी महा मिलावटी फिर से केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने की फिराक में है | लेकिन आपको पूरी तरह से चौकन्ना रहना है | हमारा देश हिंदुस्तान एक नए रास्ते पर चल पड़ा हैं हम किसी को छेड़ते नहीं और जो छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं है | खतरा सीमा के भीतर हो या सीमा के उस पार ये नया हिंदुस्तान घर में घुस कर मारेगा | गोली का जवाब गोले से देगा और यह हम बोलते नहीं हैं हमारे जवान की उंगली बोलती है | पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत सुरक्षित रहेगा तभी हमारे सपने हमारी आशाएं हमारी आकांक्षाएं पूरी हो पाएंगी | हमारी संस्कृति और संस्कार सुरक्षित रहे आतंकवाद और अत्याचार का अंत हो इसके लिए मै एक बार फिर आपका साथ मांगने आया हूँ | अपने संबोधन के अंत में मंच से कहा प्रभु श्री राम जी की धरती से जय जय श्री राम और अपने भाषण को समाप्त किया |
ये भी पढ़ें – बड़ा बयान : पीएम मोदी ने कहा हजारों वर्षों से हो रही है दीपवाली लेकिन अयोध्या के दीपोत्सव की चर्चा पूरे विश्व में
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.