scriptपीएम मोदी ने अयोध्या आकर लोहिया-अम्बेडकर को किया नमन और लगाया जय श्री राम का नारा | PM Narendra Modi Visit In Ayodhya And Say jay Shri Ram | Patrika News

पीएम मोदी ने अयोध्या आकर लोहिया-अम्बेडकर को किया नमन और लगाया जय श्री राम का नारा

locationअयोध्याPublished: May 01, 2019 04:31:39 pm

अयोध्या में बोले पीएम आप इतना प्यार दिखाते हैं और उधर सपा-बसपा वालों का बीपी बढ़ जाता है और फिर चिल्लाते हैं कि मोदी का डॉक्टर नहीं आया

PM Narendra Modi Visit In Ayodhya And Say jay Shri Ram

पीएम मोदी ने अयोध्या आकर लोहिया-अम्बेडकर को किया नमन और लगाया जय श्री राम का नारा


अनूप कुमार
अयोध्या : छठवें चरण में होने वाले मतदान से पूर्व फैजाबाद संसदीय सीट और अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर संयुक्त रूप से एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जहां डॉ राम मनोहर लोहिया और डॉ भीमराव अंबेडकर को प्रणाम करके की | वहीं अपने करीब 32 मिनट के संबोधन का समापन जय जय श्री राम के जयघोष के साथ किया | मंच से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो धरती डॉ राम मनोहर लोहिया की भूमि रही है जो धरती डॉ भीमराव अंबेडकर की कर्मभूमि रही है,उस धरती को मेरा नमन है, मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यहां आने का मौका मिला | जनसभा में भीड़ देखकर उत्साहित पीएम ने कहा आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए इस का मै बहुत बहुत आभारी हूं | आपका यह प्यार यही मेरी पूंजी है और यही मेरी ऊर्जा है | अयोध्या का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा यह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की धरती है देश के स्वाभिमान की धरती है | देश में यही स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है हम देश के 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं और इन्हें भुजाओं के सामर्थ्य पर हमने समृद्ध भारत का सपना साकार करने की कल्पना कर रहे हैं |
ये भी पढ़ें – Big Breaking : जानिये वो बड़ी वजह जिसके कारण आज तक पीएम मोदी नही गए रामलला का दर्शन करने

फैजाबाद-अम्बेडकर नगर संसदीय सीट के लिए पीएम ने संयुक्त रूप से जनसभा को किया संबोधित

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे इस परिवर्तन और मजबूत भारत के निर्माण के बीच सपा-बसपा हो या कांग्रेस हो इनकी सच्चाई जानना भी जरूरी है | पीएम मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तीखी बयानबाजी करते हुए कहा कि बहन जी ने डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम का उपयोग किया लेकिन उनके आदर्शों के विपरीत हर काम किया | वहीं सपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने डगर डगर पर लोहिया जी का नाम लिया नाम का उपयोग किया लेकिन अपने आचरण से न सिर्फ यूपी की कानून व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया | बल्कि लोहिया जी के आदर्शों को भी मिट्टी में मिला दिया | पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं इन लोगों से कुछ सवाल भी करना चाहता हूं,क्या समाजवाद की और लोहिया जी की बातें करने वालों को गरीबों की श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए थी या नहीं करनी चाहिए थी | क्या बहुजन हिताय की बात करने वालों को बाबा साहब के आदर्शों की बात करने वालों को श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए थी | क्या पिछले 70 साल से हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा उठाने वाली कांग्रेस को श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए थी | मोदी ने कहा कि हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाइयों बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह नहीं कि श्रमिकों को गरीबों को वोट बैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपना अपने परिवार का फायदा किया | देश में पहली बार किसी सरकार ने गरीबों के बारे में सोचा है श्रमिकों के बारे में सोचा है | हमने उनकी परवाह की है उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है |
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : आखिर पीएम मोदी के किस संकल्प की बात कर रहे हैं अयोध्या के संत


विजय संकल्प रैली के माध्यम से पीएम मोदी ने सपा बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी के संबोधन के बीच जब मंच के सामने मौजूद समर्थक मोदी मोदी का नारा लगाने लगे तो कुछ देर के लिए पीएम मोदी अपना भाषण रोकना पड़ा | इसके बाद मुस्कुराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आपका यह प्यार स्वीकार है लेकिन मुझे अपनी बात पूरी कर लेने दे | आपका इतना प्यार पाकर मैं अभीभूत हूं मैं आपको नमन करता हूं आप इतना प्यार दिखाते हैं और उधर सपा-बसपा वालों का बीपी बढ़ जाता है और फिर चिल्लाते हैं कि मोदी का डॉक्टर नहीं आया |पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश के सांस्कृतिक वैभव को बढ़ाने का काम किया | भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम किया | लेकिन कुछ विदेशी मानसिकता के लोग हमारी संस्कृति को मिटाने का लगातार प्रयास करते चले आ रहे हैं | ऐसे लोगों से आपको सचेत रहना होगा | योग को हमने पूरी दुनिया तक पहुंचाया और आज योग योग दिवस के रूप में पूरी दुनिया में एक पर्व के रूप में मनाया जाता है |
मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,प्रदेश सरकार में मंत्री और अम्बेडकर नगर से प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा सहित मंत्री एसपी सिंह बघेल,फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह अम्बेडकर नगर के वर्तमान सांसद हरिओम पांडे,सहित अयोध्या और अम्बेडकर नगर की विधानसभा सीटों से भाजपा के विधायक और जिलाध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो