अयोध्या

अयोध्या स्टेशन पर उपद्रव की साजिश पुलिस ने किया नाकाम, कस्टडी में कई युवक

अयोध्या रेलवे स्टेशन व कैट स्टेशन से 1 दर्जन युवा को लिया गया कस्टडी में हो रही पूछताछ, समझाने में जुटी पुलिस

अयोध्याJun 18, 2022 / 07:27 pm

Satya Prakash

अयोध्या स्टेशन पर उपद्रव की साजिश पुलिस ने किया नाकाम, कस्टडी में कई युवक

अयोध्या. अग्निवीर योजना के विरोध को लेकर यूपी में भी तेजी से बढ़ रहा है। कई जनपदों में हो रहे उपद्रव के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन पर में उपद्रव मचाये जाने की तैयारी थी। लेकिन प्रशासन की सतर्कता के कारण घटना अंजाम देने से पहले रेलवे स्टेशन को पुलिस ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। इस दौरान स्टेशन के पास से लगभग 1 दर्जन से अधिक युवकों कस्टडी में लिया।
पुलिस के कंट्रोल में स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात

अयोध्या के रेलवे स्टेशन व कैंट स्टेशन पर ट्रेनों के आटे ही उत्पात मचाये जान की साजिश थी। लेकिन इसके पहले जिला अधिकारी नीतीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के साथ डीआईजी रेलवे सौमित्र यादव ने स्टेशन की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है। हवाओं के आने जाने पर कड़ी निगाह रखी जा रही थी। इस बीच कुछ युवाओं के हरकतों देखते ही उन्हें पुलिस में कस्टडी में ले लिया है अयोध्या के कैंट स्टेशन से लगभग 1 दर्जन व अयोध्या जंक्शन से 6 युवक को कस्टडी में ले लिया है। जिन्हें समझाने में जुटी हुई है। पूछताछ में मालूम हुआ कि उ के पास रॉड जाम करने को लेकर मैसेज आया हुआ था।
अयोध्या में धारा 144 लागू सोसल मीडिया पर रखी जा रही नजर

अयोध्या एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि सबसे पहले मैं जनपद के सभी वासियों से खासकर युवाओं से अपील करता हूं कि किसी के बहकावे में ना आए तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं किसी प्रकार के अफवाह में ना पड़े अगर किसी प्रकार की बात अपनी रखनी है तो उसे शांतिपूर्ण तरीके से और कानून के दायरे के प्रावधान के अंदर उस बात को रखा जा सकता है हम सभी अवगत हैं कि धारा 144 लागू है किसी भी स्थान पर 5 से ज्यादा व्यक्ति किसी उद्देश्य के लिए इकट्ठा नहीं हो सकते हैं इसके लिए अनुमति नहीं है सभी कानून का पालन करें इसके लिए हम लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाहन इस तरीके से लोगों को जागरूक करने की कोशिश में कर रहे हैं जनपद अयोध्या विश्व के मानचित्र में अपनी अलग पहचान रखता है इस जनपद की गरिमा बनाए रखें किसी भी अराजक तत्व के चक्कर में ना पड़े सूची इस तरह से भ्रांतियां फैलाई जाने वाले सोशल मीडिया की ऊंचाई लोगों को चिन्हित किया गया है उन्हें हिरासत में लिए जाने की साथी पूछताछ भी की जा रही है तथा तमाम अराजक तत्व पर निगरानी की जा रही है।

Home / Ayodhya / अयोध्या स्टेशन पर उपद्रव की साजिश पुलिस ने किया नाकाम, कस्टडी में कई युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.