scriptसीएम योगी के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी | Police lathi charge on BJP workers in Ayodhya | Patrika News

सीएम योगी के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी

locationअयोध्याPublished: Nov 27, 2022 08:22:25 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या के जीआईसी मैदान में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया बल प्रयोग पार्षद व नेताओं ने लगाया आरोप

सीएम योगी के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी

सीएम योगी के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी

अयोध्या के जीआईसी के मैदान में सीएम योगी के आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे भाजपा के पार्षदों व कार्यकर्ताओं को अयोध्या के कोतवाल बल प्रयोग कर भगाते दिखाई दिए। इस दौरान पार्षदों ने पुलिस के द्वारा अभद्रता करने और पिटाई करने का आरोप भी लगाया है.
पुलिस की कार्यवाही से नाराज हुये कार्यकर्ता

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के दौरान राम जन्मभूमि से दर्शन कर वापसी होने के बाद जैसे ही कार्यकर्ताओं की टोली झंडे के साथ नारे लगाते हुए श्री राम अस्पताल पहुंचे कि अचानक वहां पर अयोध्या पुलिस पहुंच गई और कार्यकर्ताओं बल प्रयोग कर भगाने लगे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों को छोड़कर भागते नजर आए तो वही जिसके बाद भाजपा के पार्षद व कुछ स्थानीय नेताओं ने पुलिस के इस व्यवहार से आपत्ति जताई और श्रीराम अस्पताल चौराहे पर ही जमकर बवाल काटा।
भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

देवकाली वार्ड के पार्षद अनुज दास ने बताया कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी की सभा याची के मैदान में है उनकी फिर निकलने के बाद जब हम लोग जनसभा में शामिल होने जा रहे थे तो अयोध्या के कोतवाल बड़ी मात्रा में पुलिस के साथ श्री राम अस्पताल पर बैरिंगकेटिंग करा कर झंडा बैनर भी खींच लिया और गाड़ियों की चाबी भी निकालकर लाठीचार्ज किया है।
अयोध्या पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप

वहीं स्थानीय नेता विवेक मिश्रा ने कहा कि आज हम सभी योगी आदित्यनाथ की जन सभा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे इसमें पार्षद और अन्य नेतागण जा रहे थे और यहां पर सीओ ने लाठीचार्ज कराया है और कार्यकर्ताओं को मारा पीटा है इसकी हम लोग निंदा करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो