scriptराम मंदिर ट्रस्ट में न हो राजनीति : प्रवीण तोगड़िया | Politics should not be in Ram temple trust Praveen Togadia | Patrika News

राम मंदिर ट्रस्ट में न हो राजनीति : प्रवीण तोगड़िया

locationअयोध्याPublished: Jan 21, 2020 05:42:55 pm

Submitted by:

Satya Prakash

प्रवीण तोगड़िया का बयान सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर राम मंदिर में लगे महंत रामचन्दर परमहंस, महंत अवैद्यनाथ व अशोक सिंघल की स्मृति

राम मंदिर ट्रस्ट में न हो राजनीति : प्रवीण तोगड़िया

राम मंदिर ट्रस्ट में न हो राजनीति : प्रवीण तोगड़िया

अयोध्या : राम मंदिर के पक्ष में आये फैसले के बाद अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि 450 वर्षों के हिंदुओं के संघर्ष व 4 लाख पूर्वजों के बलिदान के बाद अब अयोध्या में भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जिसका यश त्याग बलिदान करने वाले कारसेवकों व मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संतों को जाता है। वही बताया कि सोमनाथ मंदिर के तर्ज पर राम जन्म भूमि परिसर के राम मंदिर में परमहंस, अवैद्यनाथ अशोक सिंघल, व बलिदानी कार सेवकों की स्मृति बने।
प्रवीण भाई तोगड़िया में राम मंदिर को बनने वाले ट्रस्ट को राजनीति का अखाड़ा ना बनने का सलाह देते हुए कहा कि इसमें किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को ना जोड़ा जाए इस ट्रस्ट में सिर्फ संत धर्माचार्यो व आखाड़े और धार्मिक प्रवृत्ति के लोग ही शामिल हो। राजनीतिज्ञों को ट्रस्ट से दूर रखा जाए। वहीं मुस्लिमों को 5 एकड़ जमीन दिए जाने पर कहा कि हमारी पहले सी मांग रही है कि अयोध्या की शास्त्रीय सीमा में मस्जिद नहीं स्वीकार होगी। और बाबर के नाम पर तो पूरे भारत में नहीं होगी। साथ ही कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में उनकी कोई रुचि नही है। मंदिर का निर्माण किस मॉडल पर होगा यह सरकार के विवेक पर छोड़ दे हालांकि इस बात का जरूर खयाल रखें कि जिन्होंने सवा सवा रुपए चंदा और पूजित शिलाओं को दिया है उनका भी प्रयोग मंदिर निर्माण में होगा तो जनता को लगेगा कि उनका भी राम मंदिर निर्माण में योगदान रहा है। वही कहा कि जिस प्रकार सोमनाथ मंदिर के लिए संघर्ष करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल, हमीर सिंह गोहिल कि स्मृति मंदिर परिसर के सामने लगाई गई है उसी तरह अयोध्या में राम मंदिर के पास मंदिर निर्माण में संघर्ष करने वाले दिवंगत महंत परमहंस दास, महंत अवैद्यनाथ, स्वर्गीय अशोक सिंघल सहित बलिदानी कारसेवकों की स्मृति कभी दर्शन हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो