scriptPran Pratishtha Mahotsav will start in Ayodhya from January 15, trust | Ayodhya Rammandir: अयोध्या में 15 जनवरी से चलेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, लाखों श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की व्यवस्था करेगा ट्रस्ट | Patrika News

Ayodhya Rammandir: अयोध्या में 15 जनवरी से चलेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, लाखों श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की व्यवस्था करेगा ट्रस्ट

locationअयोध्याPublished: Aug 27, 2023 05:53:06 pm

Submitted by:

Rahul Mishra

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर के प्रथम तल के निर्माण के साथ ही भूतल और प्रथम तल पर फिनिशिंग का काम भी दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय भवन निर्माण समिति की बैठक में जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई।

mandir.jpg
Ayodhya Rammandir Murti Pran Pratishtha: ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कई सत्रों में हुई बैठक में दिसंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से कराए जाने वाले कामों की प्राथमिकताओं पर विमर्श कर सूचीबद्ध किया गया। इन्हें पूरा कराए जाने में आने वाली कठिनाइयों और निदान पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 15 जनवरी से शुरू करने पर भी मुहर लगी। जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन प्रबंधन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। श्रीराम जन्मभूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में विराजित होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 15 जनवरी 2024 से शुरू होगा। तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय ने बताया कि यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है, जिससे भगवान के दरबार में कोई भूखा न रहे जाए । यह व्यवस्था 15 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक के लिए होगी। जाड़े के दिन देखते हुए हर बिंदु पर विचार किया जा रहा है ताकि किसी को दिक्कत न उठानी पड़े।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.