खुशखबरी : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तय, 22 जनवरी को मृगसिरा नक्षत्र में होंगें विराजमान, पालकी यात्रा से करेंगे पंचकोसी परिक्रमा
अयोध्याPublished: Oct 14, 2023 11:10:36 am
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी कर ली गई। और काशी के विद्वान 7 दिवसीय आयोजन करेंगे।


रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा,रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा,रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा,,रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा,,रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा
राम जन्मभूमि परिसर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन विस्तृत जानकारी सामने आई है 22 जनवरी 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान के रूप में मौजूद होते हुए। अभिजीत मुहूर्त अमृत शिरा नक्षत्र में लगभग 11:30 से 12:00 के बीच प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगा। और 12:00 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलाल की पहली आरती उतरेंगे।