अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन पुजन करेंगे राज ठाकरे देश में चल रहे अपवादों के राजनीति के बीच महाराष्ट्र से अब राज ठाकरे अपने परिवार के साथ भगवान श्री रामलला के चरण में पहुंच रहे हैं वैसे तो दर्शन पूजन कार्यक्रम बहुत बड़ा मायने नहीं रखता लेकिन उनका आने का सीधा असर महाराष्ट्र में आने वाले चुनाव के दौरान दिखाई देने वाला है। यूपी के आगमन पर कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ और राज ठाकरे के बीच की दूरियां भी कम हो रही है। इसी कारण इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर सकते हैं।
अयोध्या में लगने लगे राज ठाकरे के होल्डिंग राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के राजनीतिक संकेत का बड़ा असर आने वाले चुनाव में दिखाई देने की तैयारी है। जिसके लिए अयोध्या से ही बार संदेश देने के लिए बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई जा रही है और उसमें साफ संकेत भी दिया जा रहा है। होल्डिंग पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा जाए राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी यानी कि आने वाले महाराष्ट्र के अगले विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे अपना असर दिखाने वाले हैं।
राज ठाकरे के राजनीति को मजबूत करेगी अयोध्या दौरा महाराष्ट्र में अपनी खोई जमीन को वापस पाने का राज ठाकरे का एक बड़ा मौका है सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात और अयोध्या से दिए जाने वाला संदेश राज ठाकरे की राजनीति के मास्टर कार्ड है इसके जरिए वह न सिर्फ मराठी मनुष्य बल्कि बालासाहेब ठाकरे के जमाने के पूर्व वोटर तक अपना संदेश पहुंचाना चाहते हैं और इसी के जरिए राज ठाकरे महाराष्ट्र में अपनी राजनीतिक क्षेत्र को मजबूत करना चाहते हैं बल्कि नए समीकरण के साथ एक बार फिर राजनीति का तिलक करना चाहते हैं। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे अयोध्या दौरे को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है कार्यकर्ताओं ने मुंबई में स्थान स्थान पर अयोध्या चलो के पोस्टर लगाए हैं पोस्टर में लोगो को 5 जून को राज ठाकरे यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है।