scriptलुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने पर राजू दास ने चांदी की गदा किया भेंट | Raju Das presented a silver mace after reading Hanuman Chalisa | Patrika News

लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने पर राजू दास ने चांदी की गदा किया भेंट

locationअयोध्याPublished: Aug 08, 2022 04:54:44 pm

Submitted by:

Satya Prakash

लुलु मॉल में नमाज अदा किए जाने के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने पर जेल भेजे गए अक्षय शास्त्री रिहा होते ही पहुंचे अयोध्या

लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने पर राजू दास ने चांदी की गदा किया भेंट

लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने पर राजू दास ने चांदी की गदा किया भेंट

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या पहुंचे लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले अक्षय शास्त्री का भव्य स्वागत हुआ। दरसल 7 दिन की न्यायिक हिरासत को पूरा कर लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले अक्षय शास्त्री आज अयोध्या पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भगवा अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया और साथ ही अक्षय शास्त्री को एक चांदी की गदा भी भेंट किया।
लुलु मॉल को पवित्र करने के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर जेल से रिहा होकर अयोध्या पहुंचे अक्षय शास्त्री ने कहा कि लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए हमने आवाहन किया था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लुलु मॉल का उद्धघाटन कराया गया जिसके बाद समुदाय विशेष के द्वारा लुलु मॉल में नमाज पढ़ी गई हनुमान चालीसा पढ़ने वाले अक्षय शास्त्री ने कहा कि एक बार नहीं दो बार यह क्रम दोहराया गया पहली बार कहा गया गलती हो गई दोबारा फिर किया गया इसका जवाब देने के लिए हमने विचार किया मेरा यह लक्ष्य था कि लुलु मॉल में नमाज पढ़कर पवित्रता फैलाई गई है तो वहां पर मैं हनुमान चालीसा का पाठ कर शुद्ध पवित्र करू इस नाते हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया और इसकी वजह से हमें 7 दिन जेल भी जाना पड़ा आज जब जेल से रिहा हुए हैं तो हनुमानगढ़ी आकर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया अच्छा शास्त्री ने मीडिया के जरिए देश के युवाओं से आवाहन किया है कि कि देश के हित में युवा आगे आएं और साथ खड़े हो और राष्ट्र धर्म के लिए कुछ करें।
सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए लुलु माल पहुंचे थे अक्षय शास्त्री

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि बीच में एक माहौल चल रहा था पूरे देश में लुलु मॉल का टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थक जो राष्ट्र को तोड़ने की बात करते हैं ऐसी मानसिकता की सोच वाले लोगों ने लुलु मॉल में नमाज पढ़ी हम लोगों ने यह कहा था कि पूजा पाठ के लिए मंदिर है और नमाज के लिए मस्जिद बनाई गई है सार्वजनिक और व्यवसायिक केंद्र पर इस तरीके के आयोजन अच्छी बात नहीं है दो बार लुलु मॉल में नमाज पढ़ी गई जिसके बाद हम लोगों ने आवाहन किया था कि हम लोग भी हनुमान चालीसा का पाठ लुलु मॉल में करेंगे महंत राजू दास ने अक्षय शास्त्री को साधुवाद देते हुए कहा कि जिसने सनातन धर्म और संस्कृति के लिए यह माना कि हमारा भी कुछ धर्म बनता है जिसके बाद अक्षय शास्त्री ने लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी के दरबार में इनको हमने भागवा वस्त्र धारण कराकर के हनुमान जी महाराज का ***** इनको भेंट किया इस गदा से अगर आप सामाजिक कार्य करते हो जो गलत मानसिकता के लोग हैं जो समाज तोड़ने की बात करते हैं उनको गदा से प्रहार करके समाज सेवा का काम करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो