scriptराजू दास पहुंचे बागेश्वर धाम, धीरेंद्र शास्‍त्री के साथ लगाया दरबार, लोग बोले- लंका जला दी आपने | Raju Das reachs Bageshwar Dham with Dhirendra Shastri | Patrika News
अयोध्या

राजू दास पहुंचे बागेश्वर धाम, धीरेंद्र शास्‍त्री के साथ लगाया दरबार, लोग बोले- लंका जला दी आपने

अयोध्या के हनुमंतगढ़ी के महंत राजू दास (Raju Das) ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के साथ दरबार लगाने की खूब चर्चा हो रही है।

अयोध्याMar 08, 2024 / 05:07 pm

Janardan Pandey

raju_das_and_dhirendra_shahstri.jpg

राजू दास और धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री

अयोध्या के हनुमान भक्त और बागेश्वर धाम के हनुमान भक्त के साथ आने की खूब चर्चा हो रही है। दोनों को मानने वाले उनके अनुययियों में दोनों को श्रेष्ठ बताने की भी होड़ दिखी। लेकिन कई लोगों ने ये भी कहा कि दोनों के साथ आने का संयोग बड़ी मुश्किल से बना।
राजू दास ने इस मुलाकात के बारे में ट्व‌िटर पर लिखा, “संत समागम… बागेश्वर धाम सरकार बुंदेलखंड के महाकुंभ में सनातन मंथन… परमपूज्य गोविंदगिरी जी महाराज परम पूज्या दीदी मां ऋतंभरा परम पूज्य चिदानंद मुनि परमपूज्य बालकदास जी महाराज पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी पूज्य दिव्यानन्द पूरी जी महाराज और देश के अनेक प्रख्यात संत ने संपूर्ण जनमानस।”
https://twitter.com/rajudasji99/status/1765285769420095697?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/rajudasji99/status/1765258218098323759?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/RajeshK84297938/status/1765369665528947049?ref_src=twsrc%5Etfw
एक अन्य ट्वीट में राजू दास ने लिखा, “अब ऐसी फिल्में ज्यादा आने लगी है, जिससे अपनी संस्कृति, इतिहास, महापुरुषों के प्रति गौरव, वर्तमान स्थिति और भविष्य के भारत के लिए प्रेरणा मूवी देखने वालों को मिलती है। अब संस्कृति, इतिहास और महापुरुषों को अपमानित करने वाली फिल्में बनाने वालों की खैर नहीं। समाज जाग गया है।”
https://twitter.com/rajudasji99/status/1765680615872249951?ref_src=twsrc%5Etfw
राजू दास ने कहा जब योगी सरकार ने प्रदेश के मदरसों पर काम करना शुरू किया तो कई लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। लेकिन यह शिक्षा का मंदिर है। इसे शिक्षा का मंदिर ही रहने दें।
https://twitter.com/rajudasji99/status/1765954026703642899?ref_src=twsrc%5Etfw
अयोध्या की ताजा खबरें- Ayodhya News in Hindi

Home / Ayodhya / राजू दास पहुंचे बागेश्वर धाम, धीरेंद्र शास्‍त्री के साथ लगाया दरबार, लोग बोले- लंका जला दी आपने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो