बैठक से पहले निर्माण कार्य का जायजा लेंगे ट्रस्टी राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है मंदिर के फर्श को तैयार किए जाने के साथ ही मंदिर की सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे रिटेनिंग वाल का कार्य भी किया जा रहा है यह दोनों कार्य बरसात के प्रारंभिक दौर में ही पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद राजस्थान से पहुंचाए जा रहे तरसे जा रहे पत्थरों से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। इसके पूर्व मंदिर की वर्तमान स्थिति को देखने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अयोध्या पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 14 सदस्यों में 12 सदस्य दौरान मौजूद होंगे। लेकिन ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व ट्रस्ट प्रमुख के परासरण स्वास्थ्य सही ना होने के कारण वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही जुड़ेंगे।
ट्रस्ट की बैठक में पेश होगा आय व्यय का व्यौरा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तिमाही बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति पर मंथन करेंगे। तो वहीं बैठक के दौरान निर्माण के आय-व्यय के व्यौरा भी रखा जाएगा। साथ ही मंदिर निर्माण के लिए की जा रही तैयारियों पर भी मंथन किया जाएगा। ट्रस्ट के मुताबिक इस बैठक को लेकर कई ट्रस्टी अयोध्या पहुंच चुके हैं। राम जन्मभूमि परिसर में निरीक्षण के बाद लगभग 3:00 बजे से ट्रस्ट की बैठक होगी। जिसमें मंदिर निर्माण के साथ मंदिर की सुरक्षा पर भी चर्चा किया जाएगा।