scriptRam Mandir 4 times increase in Ramlala's offerings now notes are being counted by machine | रामलला के चढ़ावे में 4 गुना की वृद्धि, अब मशीन से हो रही है नोटों की गिनती | Patrika News

रामलला के चढ़ावे में 4 गुना की वृद्धि, अब मशीन से हो रही है नोटों की गिनती

locationअयोध्याPublished: Oct 27, 2023 10:06:56 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Ram Mandir: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद रामलला के चढ़ावे में वृद्धि हुई है। बता दें कि गृह मंत्रालय की तरफ से एफसीआरए मंजूरी मिलने के बाद विदेश में रहने वाले राम भक्तों को मंदिर निर्माण में सहयोग करने का रास्ता भी अब आसान हो गया है।

Ram Mandir 4 times increase in Ramlala's offerings now notes are being counted by machine
Ram Mandir
Ram Mandir: राममंदिर निर्माण के साथ ही रामलला के चढ़ावे में चार गुना की वृद्धि हुई है। राममंदिर निर्माण से पहले रामलला का चढ़ावा हर माह 15 से 20 लाख होता था, लेकिन अब इसमें वृद्धि हुई है। पिछले दो महीने से रामलला का चढ़ावा 50 लाख को पार कर रहा है। दूसरी तरफ पहले जहां रामलला के चढ़ावे की गिनती मैनुअल होती थी, वहीं अब गिनती के लिए मशीन का प्रयोग किया जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.