स्मार्ट व वैदिक नगरी के रूप में होगा विकसित राम नगरी अयोध्या को स्मार्ट व वैदिक नगरी बनाये जाने की योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके लिए सबसे पहले श्रद्धालु व पर्यटकों के लिए मॉडल रेलवे स्टेशन, अंतर्राष्ट्रीय श्री राम एयरपोर्ट, अन्तर्राज्यीय बस स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इसी के साथ अयोध्या को सजाने सवारने की बज योजना पर कार्य किया जा रहा है। और अब अयोध्या के प्रमुख मार्ग के लिए भी 700 करोड़ रुपये दिए हैं साथ श्री राम कॉरिडोर बनाये जाने का निर्णय लिया है। जजसे जल्द ही कैबिनेट पर मुहर लगाए जाने के बाद कार्य को प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
योगी सरकार अयोध्या को बना रही अद्भुद नगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटी कोटी साधुवाद प्रधानमंत्री की इच्छा है कि अयोध्या वैश्विक स्तर पर निखर कर सामने आए दिव्य अलौकिक नजर आए इसके लिए लगातार प्रधानमंत्री अयोध्या के विकास की समीक्षा स्वयं कर रहे हैं काशी के तर्ज पर कॉरिडोर बनाया जाता है तो वह स्वागत योग्य है उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ तस्वीर बदल गई है त्रेता की अयोध्या का स्वरूप नजर आने लगा है अयोध्या में प्रेम और भक्ति की तरंगे देखने को मिल रही है ऐसे में काशी कॉरिडोर के तरह अयोध्या में कॉरिडोर का निर्माण बहुत ही अच्छा रहेगा।
अयोध्या में आकर्षित होगा श्री राम कॉरिडोर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मंदिर का निर्माण हो रहा है और मैं समझता हूं कि मंदिर का निर्माण और कॉरिडोर का निर्माण साथ-साथ हो काशी के तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि अयोध्या को त्रेता की अयोध्या बनाएंगे अयोध्या आने वाले पर्यटक अयोध्या को देखकर आकर्षित हो कॉरिडोर के निर्माण से अयोध्या की सुंदरता और भी निखर कर सामने आएगी विदेश के पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का विषय होगा।