scriptRam Mandir : राम मंदिर नींव में डाली गई EFM 30 लेयर | Ram mandir Construction in letest update | Patrika News

Ram Mandir : राम मंदिर नींव में डाली गई EFM 30 लेयर

locationअयोध्याPublished: Aug 01, 2021 07:06:19 pm

Submitted by:

Satya Prakash

श्री राम जन्मभूमि परिसर के गेट से लेकर निर्माण स्थल तक बढ़ाई गई लाइट की व्यवस्था

राम मंदिर नींव में डाली गई EFM 30 लेयर

राम मंदिर नींव में डाली गई EFM 30 लेयर

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए चल रहे नींव निर्माण के लिए इंजीनियरिंग फील्ड मैटेरियल से भराई की जा रही लगभग 30 लेयर का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके लिए 24 घण्टे लगातार कार्य जा सके इसके लिए बड़ी मात्रा में लाइट की भी व्यवस्था बनाई गई है।
रात्रि में भी परिसर पहुंच रहा मैटेरियल से भरे वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक राम जन्मभूमि परिसर में 24 घण्टे कार्य किया जा रहा है। परिसर में 400 फुट लंबा व 300 फुट चौड़े स्थल पर इंजीनियरिंग फील्ड मैटेरियल की लेयर बिछाई जाने के लिए पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था बनाई गई है। अभी तक दिन में ही बाहर से आने वाले मैटेरियल की उपलब्धता हो रही थी लेकिन अब देर रात्रि भी मैटेरियल से भरे वाहन को परिसर में पहुंचाया जा सके जिसको लेकर सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते रात्रि में भी मैटेरियल को पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए भी व्यवस्था बनाई गई है। वहीं मुख्य गेट पर लाइट की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो