12 फीट गहरी दीवार करेगी मंदिर के नींव की सुरक्षा राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य अगस्त माह से प्रारंभ करने की तैयारी है। जिसको लेकर तेहि से कार्यशालाओं को प्रारम्भ किये जाने के साथ राजस्थान से पिंक सैंड स्टोन के नक्कासीदार पत्थरों को परिसर पहुंचाया जा रहा है। लेकिन इन पत्थरों को लगाए के पहले मंदिर के बनाये गए फाउंडेशन के पश्चिम, दक्षिण और उत्तर दिशा में 12 फुट गहरी दीवार बनाई जा रही है। इंजीनियरों की माने तो मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों के लगाए जाने के क्रम के साथ फाउंडेशन पर भार भी बढ़ता जाएगा। जिसके कारण फाउंडेशन व उससे सटे मिट्टी के खिसकने से रोकने के लिए इस दीवार का निर्माण किया जा रहा है। जिसके साथ ही पश्चिम दिशा में सरयू की जल धारा भी नींव को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा।
मंदिर के तीन दिशाओं में 6 फुट गहरी दीवार तैयार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने रिटेनिंगवाल के निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भ ग्रह स्थल के तीनों दिशाओं में 12 फुट गहरी मोटी दीवार को बनाए जाने का कार्य भी चल रहा है 2 दिशाओं में लगभग 6 फुट मोटी दीवार को तैयार करने का कार्य पूरा हो चुका है तो वहीं तीसरी दिशा में भी इस कार्य को किया जा रहा है जिसके बाद इन दीवारों को छात्र और ऊंचा के जाने का कार्य किया जाएगा माना जा रहा है कि जून माह तक इस कार्य को एलएनटी के द्वारा पूरा भी कर दिया जाएगा तो वही बताया कि शिकारी के पूरा किए जाने के बाद मंदिर निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू होगी।