अयोध्या

अयोध्या में तैयारियां तेज, गणतंत्र दिवस के बाद शुरू होगा मंदिर और मस्जिद की नींव का काम

– चंपत बोले- फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा Ram Mandir की नींव का काम
– 26 जनवरी को पहले झंडा फहराएंगे फिर रखेंगे मस्जिद (Masjid) की नींव

अयोध्याJan 19, 2021 / 09:53 am

नितिन श्रीवास्तव

अयोध्या में तैयारियां तेज, गणतंत्र दिवस के बाद शुरू होगा मंदिर और मस्जिद की नींव का काम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. अयोध्या में 26 जनवरी के बाद राम मंदिर (Ram Mandir) और मस्जिद (Masjid) की नींव का काम शुरू हो जाएगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। दरअसल श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए नींव का प्रारूप तैयार हो चुका है और नींव की खुदाई का काम फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर के नींव के ढांचे पर इंजीनियरों की मुहर लग गई है। देश की 10 बड़ी तकनीकी एजेंसियों ने करीब आठ महीने तक मंथन किया है। एक फरवरी से नींव की खुदाई होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ 26 जनवरी को सुबह 8:30 परिसर में ध्वजारोहण के बाद मस्जिद की नींव रखी जाएगी। इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। मस्जिद की नींव रखने से पहले 23 जनवरी को अयोध्या के रौनाही में मिली 5 एकड़ जमीन का मृदा परीक्षण भी किया जाएगा। यानी गणतंत्र दिवस के बाद मस्जित की नींव का काम भी तेजी से शुरू हो जाएगा। इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन के मुताबिक 26 जनवरी को सुबह 8.30 बजे धनिपुर मस्जिद परियोजना के 5 एकड़ भूखंड पर एक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. जिसके, बाद सदस्य ट्रस्टी और IICF के मुख्य ट्रस्टी द्वारा पौधे भी लगाए जाएंगे और अंत मे मस्जिद के लिए ट्रस्टी ही नींव भी रखेंगे।
फरवरी के पहले हफ्ते से मंदिर का काम होगा शुरू

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हमने सोचा था कि मंदिर निर्माण अगर जून से प्रारंभ कर देंगे, तो हम 39 महीने में पूरा कर लेंगे। लेकिन अभी 7 महीने से तकनीकी, वैज्ञानिक, इंजीनियरिंग, स्टडी, एक्सपेरिमेंट, ट्रायल और टेस्टिंग हो रहा था। अब लगभग देश की बड़ी-बड़ी आईआईटीज के प्रोफेसर भिन्न-भिन्न प्रकार के एक्सपेरिमेंट करके एक मत हो गए हैं। अब मैं ऐसा कह सकता हूं कि वहां फाउंडेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फाउंडेशन बनने से पहले मिट्टी हटाई जाती है, ये काम शुरू हो गया है। चंपत राय ने कहा कि अगर मैं 1 फरवरी 2021 से मंदिर की नींव के काम की शुरुआत मान लूं, तो जो हमने प्रारंभ में 39 महीने सोचा था, उसी कार्यावधि में समाज को मंदिर समर्पित हो जाएगा।
26 जनवरी को पड़ेगी मस्जिद की नींव

अयोध्या के धन्नीपुर में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ मस्जिद की नींव रखी जाएगी। इस दौरान पौधरोपण भी किया जाएगा। यह निर्णय इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की वर्चुअल बैठक में लिया गया। बैठक में तय हुआ कि नींव रखे जाने से पहले अयोध्या जिला बोर्ड से योजना की मंजूरी के लिए आवेदन और रौनाही में मिले 5 एकड़ के भूखंड के मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू कराई जाएगी। इसके साथ ही परियोजना की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि चेयरमैन जफर अहमद फारूकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम बेहद सादगी के साथ होगा। इस दौरान ट्रस्ट के सभी 9 सदस्य भी मौजूद रहेंगे। मस्जिद के निर्माण के साथ ही वहां एक अस्पताल, संग्रहालय, पुस्तकालय, सामुदायिक रसोई, इंडो इस्लामिक कल्चरल रिसर्च सेंटर, एक प्रकाशन हाउस का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 8.30 बजे मस्जिद परियोजना के 5 एकड़ भूखंड पर एक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद सदस्य ट्रस्टी और फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी मस्जिद की नींव रखेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.