scriptधर्म सभा में घोषित हुई राम मंदिर निर्माण की डेट, जगद्गुरु राम भद्राचार्य ने दिया बड़ा बयान | Ram temple construction date declared in VHP Dharmsabha Ayodhya | Patrika News

धर्म सभा में घोषित हुई राम मंदिर निर्माण की डेट, जगद्गुरु राम भद्राचार्य ने दिया बड़ा बयान

locationअयोध्याPublished: Nov 25, 2018 03:00:09 pm

अयोध्या में हो रही धर्मसभा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान आया है।

Ram Bhadhracharya

Ram Bhadhracharya

अयोध्या. अयोध्या में हो रही धर्मसभा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान आया है। उन्होंने दावा किया है कि 11 दिसम्बर को आचार संहिता समाप्त होते ही मोदी सरकार राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाएगी।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और बहुत वरिष्ठ नेता से बात की है। 23 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री से रामभद्राचार्य की बात हुई है। केंद्रीय मंत्री ने वादा किया है और कहा है संत सभा में जाकर संतों को इसकी जानकारी दे दें। रामभद्राचार्य ने कहा है कि पीएम मोदी ने इस पर निर्णय ले लिया है। अब राम मंदिर में देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि सभी सांसदों को 11 दिसम्बर से 14 जनवरी तक संसद में मौजूद रहने के निर्देश दिये गए हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि बस राम मंदिर निर्माण की योजना शुरू होने में 15 दिन का इंतज़ार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो