scriptराम मंदिर के ट्रस्टी जगतगुरु वासुदेवानंद ने की महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात, ट्रस्ट में शामिल करने पर जताई सहमति | Ram temple trustee Jagatguru Vasudevanand met Mahant Nritya Gopal Das | Patrika News

राम मंदिर के ट्रस्टी जगतगुरु वासुदेवानंद ने की महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात, ट्रस्ट में शामिल करने पर जताई सहमति

locationअयोध्याPublished: Feb 17, 2020 04:16:38 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट में शामिल किए जाने की मांग तेज हो गई है

राम मंदिर के ट्रस्टी जगतगुरु वासुदेवानंद ने की महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात, ट्रस्ट में शामिल करने पर जताई सहमति

राम मंदिर के ट्रस्टी जगतगुरु वासुदेवानंद ने की महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात, ट्रस्ट में शामिल करने पर जताई सहमति

अयोध्या. रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास (Mahant Nritya Gopaldas) को ट्रस्ट में शामिल किए जाने की मांग तेज हो गई है। सोमवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य जगदगुरु वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने अयोध्या में महंत से मुलाकात की। घंटों की इस मुलाकात में जगतगुरु वासुदेवानंद ने महंत नृत्यगोपाल दास के ट्रस्ट में शामिल किए जाने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि आंदोलन में महंत नृत्यगोपाल दास की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। यहीं से सारी गतिविधियां चलती रहीं हैं इसलिए महंत का नाम ट्रस्ट में शामिल होना चाहिए। 19 फरवरी को ट्रस्ट की बैठक में सभी सदस्य महंत नृत्यगोपाल दास के ट्रस्ट में शामिल होने की मांग को उठाएंगे।
सभी संतों को नहीं किया जा सकता शामिल

जगदगुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि ट्रस्ट के गठन का दायित्व सरकार का था। उऩ्होंने जिसे उपयुक्त समझा उसे चुना है। ट्रस्ट में अयोध्या के सभी संतों को शामिल नहीं किया जा सकता। लेकिन कुछ संत या महंत जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, उनके शामिल होने की बात ट्रस्ट की बैठक में चलाई जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो