scriptअयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आया बड़ा बयान, रामजन्मभूमि न्यास का इस वरिष्ठ सदस्य ने कही आत्मदाह की बात, मचा हड़कंप | Ram Vilas Vedanti statement on SC decision on Ayodhya Matter | Patrika News

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आया बड़ा बयान, रामजन्मभूमि न्यास का इस वरिष्ठ सदस्य ने कही आत्मदाह की बात, मचा हड़कंप

locationअयोध्याPublished: Mar 08, 2019 01:25:09 pm

अयोध्या के साधू संत जब तक जीवित हैं, तब तक अयोध्या में बाबरी नाम की कोई मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी…

Ram Vilas Vedanti statement on SC decision on Ayodhya Matter

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आया बड़ा बयान, रामजन्मभूमि न्यास का इस वरिष्ठ सदस्य ने कही आत्मदाह की बात, मचा हड़कंप

अयोध्या. देश की सबसे बड़ी अदालत में चल रहे देश के सबसे बड़े मुकदमें राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जजों की विशेष पीठ ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि अयोध्या का मामला दो समुदायों की भावनाओं से जुड़ा मसला है। इसलिए पहली प्राथमिकता में अगर आपसी बातचीत से या विवाद हल हो जाए तो यह पूरे विवाद का एक सुखद अंत हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के इस नए प्रयास पर जहां हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने अपनी अपनी राय कायम कर दी है। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के संतों ने आपसी सुलह समझौते जैसी किसी बातचीत और प्रयास को एक सिरे से खारिज कर दिया है। श्री राम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती ने तो इतना तक कह दिया है कि अगर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण की जगह कोई और प्रयास किया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे। अयोध्या के साधू संत जब तक जीवित हैं, तब तक अयोध्या में बाबरी नाम की कोई मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी।
साधू संतों को नहीं है ऐतबार

पत्रिका टीम से बातचीत करते हुए डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि हम भी देश में शांति और अमन चाहते हैं। खुदा के नाम से अल्लाह के नाम पर मस्जिद बने हमें कोई एतराज नहीं है। लेकिन बाबर के नाम पर अयोध्या ही नहीं पूरे देश में कहीं कोई मस्जिद हमें स्वीकार नहीं है। अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ उनके नाम पर सब कुछ है ,बाबर कभी अयोध्या नहीं आया बाबर का कोई रिश्ता अयोध्या से नहीं है। इसलिए हम बाबर के नाम पर कोई मस्जिद कभी स्वीकार नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट आपसी समझौते से इस विवाद का हल चाहता है हम भी विवाद नहीं चाहते। लेकिन हमारा कहना है कि राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर का निर्माण और अयोध्या से बाहर कहीं भी अल्लाह के नाम पर खुदा के नाम पर मस्जिद बने हमें कोई एतराज नहीं है। लेकिन जबरिया अगर कोई प्रयास किया गया तो हम साधु संतों के साथ आत्मदाह कर लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो