शंखनाद के साथ रामलला के झूलनोत्सव का भव्य आयोजन राम नगरी अयोध्या में झूलनोत्सव अपने चरम पर पहुंच गई है। पूरी अयोध्या के मंदिरों मे भगवान के झूलों उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां मन्दिरों झूले पर भगवान श्री राम के साथ माता सीता भी विराजमान किये गये हैं। लेकिन श्री राम जन्मभूमि के अस्थाई मंदिर में बाल रूप भगवान श्री राम अपने तीनों भाइयों के साथ विराजमान होकर झूला झूल रहे हैं। श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि के ब्रम्हमुहूर्त 4 बजे भव्य शंख नाद के साथ श्री रामलला झूले पर विराजमान हुए इस दौरान पूरे अस्थाई मंदिर को फूल मालाओं से भव्य रूप में सजा रहा है। और भव्य आरती का आयोजन भी हुआ। साथी भगवान के इस उत्सव को लेकर फल, पेड़ा, पंचमेवा, चरणामृत सहित अन्य व्यंजनों से भगवान के भोग लगाए गए इसका प्रसाद की श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
झूले पर तीनो भाई संग बैठे रामलला श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जानकारी देते हुए कहा कि आज ब्रह्म मुहूर्त में भगवान श्री राम लला झूले पर विराजमान हुए हैं इस दौरान सबसे पहले भगवान श्री रामलला का पंचामृत से अभिषेक के बाद सरयू जल से स्नान कराया गया जिसके बाद श्रृंगार हुई और उन्हें झूले पर विराजमान कराया गया और अपने भाइयों के साथ झूले पर झूला झूल रहे हैं। जिसके बाद से भगवान के मनोरम और अद्भुत स्वरूप के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान के मनोरम दृश्य का दर्शन किया और मंदिर निर्माण कार्य को भी देखा इस दौरान पूरे परिसर में एक बार फिर जयकारे गूंजने लगी।