पहली बार कार्तिक पूर्णिमा पर बन्द रहेगा रामलला के मंदिर का कपाट, श्रद्धालु को नहीं मिलेगा राम जन्मभूमि में प्रवेश
अयोध्याPublished: Nov 06, 2022 03:16:06 pm
कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालु भगवान श्री राम लला का दर्शन नहीं कर सकेंगे , पुजारी के अनुसार यह पहला अवसर होगा जब कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान के मंदिर को बंद रखा जाएगा


पहली बार कार्तिक पूर्णिमा पर बन्द रहेगा रामलला के मंदिर का कपाट, श्रद्धालु को नहीं मिलेगा राम जन्मभूमि में प्रवेश
अयोध्या . राम नगरी अयोध्या में पहली बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भी ग्रहण का साया बन रहा है। जब कि इस पर्व पर लाखों कि संख्या मे श्रद्धालु अयोध्या पहुँचते है । और मंदिरों मे भी दर्शन पूजन करते है। लेकिन इस वर्ष भगवान श्री रामलला का दर्शन भी भक्तों को नहीं मिल सकेगा। दरअसल 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को 5:10 मिनट पर चंद्र ग्रहण लग रहा है जो कि 6:19 मिनट पर समाप्त होगी लेकिन हिंदू विधाओं के अनुसार चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले ही सूतक प्रारंभ हो जाएगा। यानी 8:10 मिनट पर प्रारंभ हो रहा है इसके कारण राम जन्मभूमि पर विराजमान भगवान श्री रामलला के गर्भगृह सहित अन्य मंदिरों को भी दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया जाएगा।