सावन माह के साथ अयोध्या के मंदिरों में भगवान के झूलनोत्सव प्रारम्भ हो गया है। और पूरा माह रंग विरंगे कार्यक्रमों से अयोध्या गुलजार होगी। साथ ही राम जन्म भूमि पर श्री रामलला के विशेष उत्सव की तैयारी की जा रही है।
राम मंदिर ट्रस्ट की माने तो भव्य उत्सव के आयोजन के बीच चांदी के झूले पर झूला झूलते रामलला को श्रद्धालु देख सकेंगे। और सावन पंचमी से रामलला को झूले पर विराजमान कराया जाएगा।