script

UP Panchayat Chunav 2021 : अयोध्या में आरक्षण सूची पर विवाद, कोर्ट जाने की तैयारी में उम्मीदवार

locationअयोध्याPublished: Mar 04, 2021 08:30:18 pm

Submitted by:

Satya Prakash

जिला प्रशासन ने जारी की सूची में पूरा बाजार प्रथम की सीट छठी बार अनारक्षित

अयोध्या में आरक्षण सूची पर विवाद कोर्ट जाने की तैयारी में उम्मीदवार

अयोध्या में आरक्षण सूची पर विवाद कोर्ट जाने की तैयारी में उम्मीदवार

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) को लेकर जारी हुई आरक्षण सूची विवाद के घेरे में है। क्योंकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पूरा बाजार प्रथम छठी बार अनारक्षित किया गया। जिसको लेकर स्थानीय उम्मीदवारों में नाराजगी है अब जल्द ही मामले को लेकर कोर्ट नहीं जा सकते हैं।
अयोध्या जनपद में पंचायत चुनाव 2021 के तैयारी शुरू हो चुकी है जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम प्रधान के पदों के लिए आरक्षण सूची जारी की है जिसमें सभी वर्ग के लोगों को जोड़ा गया है लेकिन इस सूची मैं चौका देने वाला मामला सामने आया जनपद के पूरा बाजार प्रथम सीट के लिए छठी बार पद को संरक्षित कर दिया गया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है और लोगों ने जिला प्रशासन पर गंभीरता से विचार न किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची में माया बाजार प्रथम अनारक्षित, माया बाजार द्वितीय अनारक्षित, मया बाजार तृतीय अनारक्षित, मया बाजार चतुर्थ अनारक्षित, पूरा बाजार प्रथम अनारक्षित, मवई प्रथम अनारक्षित, मवाई द्वितीय अनारक्षित, मिल्कीपुर प्रथम अनारक्षित, मिल्कीपुर द्वितीय अनारक्षित,. हटिंगटनगंज तृतीय अनारक्षित, तारुन तृतीय अनारक्षित, तारुन चतुर्थ अनारक्षित रखी गई है जबकि पूरा बाजार द्वितीय सुरक्षित, मसौदा प्रथम मसौदा द्वितीय सुरक्षित, सुहावल तृतीय सुरक्षित महिला, सोहवल चतुर्थ भी महिला सुरक्षित, अमानीगंज द्वितीय महिला सुरक्षित, अमानीगंज तृतीय महिला सुरक्षित रखी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो