scriptBjp नेता की हत्या में साजिश का बड़ा खुलासा | revelation of conspiracy in killing of Bjp leader | Patrika News

Bjp नेता की हत्या में साजिश का बड़ा खुलासा

locationअयोध्याPublished: May 23, 2020 10:33:13 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या पुलिस ने चार आरोपियों को हथियार सहित किया गिरफ्तार

Bjp नेता की हत्या में साजिश का बड़ा खुलासा,Bjp नेता की हत्या में साजिश का बड़ा खुलासा

Bjp नेता की हत्या में साजिश का बड़ा खुलासा,Bjp नेता की हत्या में साजिश का बड़ा खुलासा

अयोध्या : बीजेपी नेता हत्याकांड का अयोध्या पुलिस ने खुलासा कर दिया है। और चार आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से हथियार भी बरामद किया। शनिवार को बीजेपी नेता व आरोपी की हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि 18 मई को थाना इनायतनगर के धर्मगंज बाजार में पंचायत में हो रही पंचायत में मौजूदा ग्राम प्रधान व भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह व रनर प्रत्याशी रहे राम पदारथ यादव में हुई नोक झोक के बाद हुई फायरिंग में दोनों की मौत हो गई थी। मामले की जांच की जा रही थी जिसमें क्राइम ब्रांच व इनायत नगर थाने की पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस की छान बीन में जो तथ्य सामने आए हैं उससे चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों में काफ़ी समय से चुनावी रंजिश चल रही थी जिसमें प्लान भी तैयार हो गया था और उसी के तहत 18 मई को जब पंचायत शुरू हुई तो मृतक राम पदारथ का बेटा अंकित यादव व रजनीश उर्फ रज्जन तिवारी, सौरभ यादव तथा रामदीन उर्फ वीरू द्वारा भाजपा नेता व मौजूदा प्रधान जय प्रकाश पर हमलावर हो गए जिसमें गोली भी चली और दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारो अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इस वारदात में प्रधान पर कुल्हाड़ी से भी हमला हुवा और गोली भी मारी गई व छीना झपटी के दौरान चली गोली में बीजेपी नेता के विरोधी राम पदारथ की भी मौत हो गई। क्राइम ब्रांच व इनायत नगर पुलिस ने चारो की गिरफ़्तारी करते हुए घटना में शामिल किए गए हथियार भी बरामद किया है, आलाक़त्ल में कुल्हाड़ी, 315 व 312 बोर का एक एक तमंचा तथा 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ़्तार सभी अभियुक्तों पर हत्या करने व हत्या की योजना बनाने का मामला दर्ज कर जेल भेजा है। इसके साथ ही बरामद दोनों तमंचा को फोरेंसिक व बैलेस्टिक जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो