राम मंदिर के चबूतरा तैयार करने के किये लगाए जा रहे ग्रेनाइट के पत्थर राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण को लेकर कवायद तेज कर दी गई है मंदिर के फर्श को तैयार करने के लिए ग्रेनाइट पत्थरों के ब्लाक लगाए जा रहे हैं ट्रस्ट की माने तो प्लिंथ निर्माण में 5वें लेयर को बनाये जाने का कार्य भी शुरु कर दिया गया हैं। जिससे जल्द ही इस कार्य को पुरा किया जा सके। वहीं दूसरी तरफ मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान में खुल गई कार्यशाला से नक्काशी की गई पत्थरों को अब राम जन्मभूमि परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही अयोध्या की कार्यशाला में भी कार्य की गति बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या कारीगरों को उतारे जाने की तैयारी है। राम घाट स्थित कार्यशाला सहित रामसेवकपुरम में भी कार्यशाला चलाई जाएगी।
विहिप के रामसेवकपुरम में खुलेगी मंदिर निर्माण कार्यशाला अयोध्या के रामसेवकपुरम में बड़ी संख्या में कारीगरों को उतारे जाने की तैयारी है। जिसके लिए बड़ी संख्या में इस स्थान पर बड़ी मात्रा में अस्थाई टीन शेड बनाया जा रहा है। छत में लगने वाले पत्थरों को भी एक दूसरे से दूरी बनाकर बिछाया गया है जिस पर कारीगर नक्काशी का कार्य करेंगे। राम घाट स्थित कार्यशाला के प्रभारी जय अनु भाई सोनपुरा ने जानकारी दी है कि पत्थरों के कार्य को तेज करने के लिए पहले उनकी सफाई किया जाएगा जिसके लिए बड़ी संख्या में महिलाओं को पत्थरों के घिसने के लिए लगाया गया है। जल्द ही गुजरात से और कई महिलाएं अयोध्या पहुंच जाएगी। वहीं बताया कि उपयोग में लाने वाले पत्थरों की पहचान कर उन्हें अलग किया जा रहा है जिन पत्थरों पर नक्काशी का कार्य अभी बाकी है उसे भी पूरा किया जा रहा है।