वोट बैंक बढ़ाने के लिए लगी राजनीतिक पार्टियों अयोध्या जनपद के विधानसभाओं में चुनाव तैयारी जोरों पर है राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए प्रार्थना के हथकंडे अपना रहे हैं पार्टियों के कार्यकर्ता जहां घर-घर पहुंचकर अपने सरकार की योजनाओं को गिना रहे हैं तो वही गांव के आसपास के क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग व अन्य प्रचार के माध्यम से उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं लेकिन इस बीच प्रदेश चुनाव को लेकर जारी किए गए नियम को भी राजनीतिक पार्टियां ताक पर रख रही हैं।
विधानसभाओं में राजनीतिक पार्टियों के वॉल पेंटिंग अयोध्या जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर लगाए गए आचार संघीता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों के द्वारा वॉल पेंटिंग किया जा रहा है। जनपद के रुदौली विधानसभा के बेलसर क्षेत्र के हाइवे फ्लाईओवर पर सपा, आम, आदमी पार्टी व कांग्रेस का स्लोगन लिखा गया है। तो वही गोसाईगंज विधानसभा के किशनगंज बाजार में भाजपा का सिंबल कमल के साथ एक बार फिर भाजपा सरकार का स्लोगन लिखा गया है। और अभी तक इस मामले में जिला प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।