सीएम योगी के आदेश पर संतों का समर्थन राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मुख्यमंत्री के आदेश का समर्थन करते हुए कहा है कि अगर लाउड स्पीकर की आवाज परिषद के अंदर ही रहेगी तो किसी भी तरीके का वाद विवाद नहीं होगा इस समय लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग राजनीति कर रहे हैं वही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी यह विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री के आदेश का सम्मान सभी धर्म के लोग करेंगे और तय मानक के अनुरूप ही लाउड स्पीकर की आवाज खोली जाएगी।
धार्मिक आवाज पर तय हो मानक : इकबाल वहीं बाबरी पक्ष के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश सराहनीय है लाउड स्पीकर की आवाज परिसर के अंदर ही होनी चाहिए लाउडस्पीकर के आवाज को लेकर सुप्रीम कोर्ट से रूलिंग भी आई थी लाउडस्पीकर और डीजे की तेज ध्वनि से लोगों को तकलीफ होती है किसी भी धार्मिक स्थल कि यदि लाउडस्पीकर के ध्वनि को लेकर के कुछ तय किया गया है तो उसको बुरा नहीं मानना चाहिए आवाज के मानक को तय किया जाना चाहिए अगर सरकार ने परिसर के अंदर लाउड स्पीकर की आवाज रखने की बात कही है तो यह सही है और योगी जी के फैसले का हम स्वागत करते है।