scriptअयोध्या में बने गौ संरक्षण केंद्र को लेकर समाजवादी पार्टी का भाजपा पर बड़ा आरोप | Samajwadi Party politics on cowshed | Patrika News

अयोध्या में बने गौ संरक्षण केंद्र को लेकर समाजवादी पार्टी का भाजपा पर बड़ा आरोप

locationअयोध्याPublished: Feb 03, 2019 11:21:18 am

Submitted by:

Satya Prakash

जनपद में बने गौ संरक्षण केंद्र के दुर्दशा पर समाजवादी पार्टी चलाएगी आंदोलन

ayodhya

अयोध्या में बने गौ संरक्षण केंद्र को लेकर समाजवादी पार्टी का भाजपा पर बड़ा आरोप

अयोध्या : योगी सरकार द्वारा जनपद में बनाए गए गौ संरक्षण केंद्र में गौशालाओं की दुर्दशा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर आरोप के साथ गौशालाओं की सियासती तेज कर दी हैं । दरसल अयोध्या के बैसिंहपुर क्षेत्र में बनाए गए गौ संरक्षण केंद्र में सैकड़ों गौवंशों को रखा गया है लेकिन अव्यवस्था के चलते कई गौवंश की हालत गंभीर होती जा रही है लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है वही रखे गए गौवंश संरक्षण केंद्र के बाहर निकल कर किसानों के खेतों में पहुंच रहे हैं जिसके कारण आसपास के किसानों में आक्रोष है।
जनपद में गौ संरक्षण केंद्र की दुर्दशा को लेकर समाजवादी पार्टी की राजनीति सियासत तेज हो गई है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद व पार्टी के प्रवक्ता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस गौ माता के नाम पर भाजपा वोट मांगती है उसी गऊ माता की सरकारी गौशाला में भूख से मौत हो रही है।जिला प्रशासन गौशाला में चारा व पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है जिसके कारण गौवंशो की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जवाब दें कि सरकारी गौशालाओं से गायब हो रहे गोवंश कहां जा रहे हैं कहां गायब हो रहे हैं।पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि 4 फरवरी को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा और मांग करेगा कि जनपद के सभी सरकारी गौशालाओं में गोवंश के लिए चारा व पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं नहीं तो समाजवादी पार्टी आंदोलन चलाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो