पहले दिन पहुंचे 1500 यात्रियों में सांसद व विधायक भी रहे शामिल समर स्पेशल ट्रेन की पहली यात्रा आज अयोध्या पहुंची। जिसकी शुरूवात में मोतिहारी के सांसद राधामोहन व बिहार के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार सहित तीन भाजपा विधायक 1500 यात्रियों के साथ हुई। इस दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । जिसके बाद सभी यात्री अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए हनुमान गढ़ी, श्री रामजन्मभूमि, कनक भवन , नागेश्वर नाथ मंदिर पर पूजा अर्चना किया तो वहीं देर शाम सरयू आरती में भी शामिल हुए।
बापू के कर्म भूमि से चलेगी स्पेशल ट्रेन इस यात्रा में शामिल सांसद राधामोहन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बापूधाम मोतिहारी से समर स्पेशल ट्रेन अयोध्या कैंट पहुंचा है। जिसमे लगभग 1500 से अधिक लोग आज अयोध्या आये है। वहीं कहा कि मोतिहारी बापू की कर्म भूमि थी और बापू के अंदर राम बसते थे। इसलिए आज जो यह ट्रेन मोदी सरकार ने चलाने के लिए जो फैसला लिया है। इसके लिए मेरे क्षेत्र की आभारी हैं।
सप्ताह में शनिवार व रविवार को होगा अप-डाउन यह समर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंची. वहीं पुनः वापस यह ट्रेन संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 पर रवाना होकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे।