अयोध्या

प्रयाग की तरह अयोध्या में भी हो रहा है कुम्भ का आयोजन सीएम योगी करेंगे उदघाटन

अयोध्या के अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में शनिवार से शुरू होगा दो दिवसीय समरसता महाकुम्भ

अयोध्याDec 14, 2018 / 12:30 pm

अनूप कुमार

Samrasta Mahakumbh 2018


अनूप कुमार
अयोध्या : प्रयाग में कुंभ 2018 की तैयारियां जोर शोर से चल रही है | जनवरी माह में पूरी दुनिया भर से इस उत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालु प्रयाग पहुंचेंगे | लेकिन उससे पहले ही कुंभ जैसी ही तस्वीर अयोध्या के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विशालकाय कैंपस में नजर आ रही है | जहां आगामी 15 और 16 दिसंबर को होने वाले समरसता कुंभ के लिए कुछ इस तरह के इंतजाम किए गए हैं जिसे देख कर लगता है कि प्रयाग राज की तरह यहां पर भी एक कुंभ का आयोजन किया गया है | दोनों में फर्क इतना है कि तीर्थराज प्रयाग में जहां पवित्र संगम में श्रद्धालु जल में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाएंगे | वहीं अयोध्या में होने वाले कुंभ में वैचारिक ज्ञान के सागर में श्रोता देश के शीर्ष विद्वानों की वाणी से बहने वाली ज्ञान गंगा में गोते लगाएंगे इसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है |
अयोध्या के अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में शनिवार से शुरू होगा दो दिवसीय समरसता महाकुम्भ

अयोध्या के अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय समरसता महाकुम्भ की पूरी जिम्मेदारी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित कंधो पर है | रोजाना वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ तैयारियों का जायजा ले रहे हैं | इस दो दिवसीय वैचारिक महाकुंभ का उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को करेंगे | महाकुंभ में पूरे देश भर से 2800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है | इसके अलावा अयोध्या जिले और आसपास के जनपदों से भी लोग इस आयोजन में शामिल होंगे | कार्यक्रम स्थल पर जहां करीब 25000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है | वहीं उनके रहने के लिए प्रयागराज की तरह ही खुले मैदान में बड़े बड़े टेंट लगाए गए हैं | दूर से देखने पर अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में प्रयागराज के कुंभ की तस्वीर झलकती हुई दिखाई देती है | निरीक्षण के दौरान विवि के मुख्य नियंता प्रो. आरएन राय, प्रो. जसवंत सिंह, प्रो. रमापति मिश्र, डॉ. वन्दिता पाण्डेय, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ. आरएन पाण्डेय, डॉ. विनय मिश्र, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, चन्दन अरोड़ा, डॉ. रवि पाण्डेय, डॉ. दिनेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अमित भास्कर व अन्य मौजूद रहे
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.