राहुल गांधी के समर्थक नेताओं को डरा रही सरकार इसी का सांसद संजय रावत राहुल गांधी के प्रकरण को लेकर कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों को हमलावर होना चाहिए । लेकिन सभी दलों की राजनीतिक नेता जो सच बोलने की कोशिश करते हैं जो सरकार से सवाल पूछते हैं उन सभी के ऊपर आज के सत्ताधारी जांच एजेंसी के माध्यम से उन पर हमले कर रही है या छल कर रही है यह देश के लिए ठीक नहीं है।
आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा राजनीतिक नहीं : संजय राउत महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर सांसद संजय राउत कहा कि हम पहली बार और अयोध्या थोड़ी आ रहे हैं शिवसेना अयोध्या के आंदोलन का एक पक्ष है बाला साहब ठाकरे से जुड़ा है तब से यहां पर आना जाना है और जब महाराष्ट्र में हमारी सत्ता नहीं थी तब भी उद्धव ठाकरे आए थे और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी आशीर्वाद लेने अयोध्या आए थे हम तो हमेशा आते हैं तो आदित्य ठाकरे के अयोध्या आने का कोई राजनीतिक मतलब मत निकालिए 2 साल से प्रोग्राम बना रहे थे लेकिन कोविड-19 काल था थोड़ा माहौल खराब था लेकिन अब सब कुछ ठीक है तो हमको लगा कि एक बार रामलला का दर्शन करके महाराष्ट्र में नए कार्य के लिए शुरुआत करनी चाहिए ।