scriptसलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा, संत परमहंस दास ने अयोध्या कोतवाली दी तहरीर | Sant Paramhans Das gave Tahrir against Salman Khurshid in Ayodhya Kotw | Patrika News

सलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा, संत परमहंस दास ने अयोध्या कोतवाली दी तहरीर

locationअयोध्याPublished: Nov 12, 2021 05:15:48 pm

Submitted by:

Satya Prakash

तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने कहा कि देश में सामाजिक व धार्मिंक विद्वेष की भावना को फैलाना की कोशिश कर रहे कांग्रेसी नेता

सलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा, संत परमहंस दास ने अयोध्या कोतवाली दी तहरीर

सलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा, संत परमहंस दास ने अयोध्या कोतवाली दी तहरीर

अयोध्या. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के द्वारा लिखे गए पुस्तक को लेकर विवाद शुरू हो गया है। देश भर में हिन्दू संगठन से जुड़े लोग व साधु संत इस पुस्तक का विरोध कर रहे हैं। वहीं इस पुस्तक में हिन्दू धर्म को लेकर लिखे गए टिप्पड़ी से नाराज तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर की दे दी है। और मांग की कि जल्द से जल्द खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो।
अयोध्या में संत परमहँस दासबने सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी की उठाई मांग

तपस्वी छावनी के संत परामहंस दास ने बताया कि कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने एक पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या। जिसमें 113 नंबर पृष्ठ पर लिखा है कि हिंदुत्व आईएसआईएस संगठन जैसे है। हिंदुत्व कहने से जितने भी सनातन को मानने वाले हिंदू हैं। सभी की तुलना उन्होंने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस किया है। और जितने भी हिन्दू चाहे वह शंकराचार्य हो, महामहिम राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री इसके अलावा कोई अन्य व्यक्ति हो जितने भी हिंदू हैं सभी को उन्होंने आतंकवादी बताया है जिससे मैं बहुत आहत हूं इसलिए आज हमने अयोध्या कोतवाली में सलमान खुर्शीद के खिलाफ तहरीर दिया है और उम्मीद करता हूं कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी किया जाए प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो हम सभी साधु संत अयोध्या में धरना देंगे और प्रयास करेंगे। जो कांग्रेस के नेता हो और चाहे वह राशिद अल्वी हो जो हिंदुओं को राक्षस बता रहे हैं। वहीं पी चिदंबरम सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं अराजकता पूर्ण माहौल में समाज में विद्वेष की भावना को फैलाना चाहते हैं। इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो वही चेतावनी दी कि अगर इस प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया तो धरना देंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो