script

15 जून को आयोजित धर्मसभा में राम मंदिर निर्माण आंदोलन की दिशा तलासेंगे संत

locationअयोध्याPublished: May 13, 2019 11:20:13 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जन्मोत्सव में शामिल होंगे मंदिर आंदोलन के शीर्ष नेता व देश व विदेशों के साधु संत

ayodhya

15 जून को आयोजित धर्मसभा में राम मंदिर निर्माण आंदोलन की दिशा तलासेंगे संत

अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में हो रही देरी से देश के संतों में बहुत ही नाराजगी हैं। और राम जन्मभूमि विवाद पर जल्द ही संत कोई निर्णय ले सकते हैं दरसल राम जन्म भूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का 81 वें जन्मोत्सव समारोह इस वर्ष राम मंदिर आंदोलन की दृष्टि से अहम माना जा रहा है सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर सुनवाई शुरू होने से पूर्व समझौते के लिए गठित पैनल की मुहिम जन्मोत्सव में 15 जून को आयोजित धर्मसभा के निशाने पर होगी मंदिर आंदोलन से जुड़े देश के शीर्ष धर्माचार्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
बताते चलते हैं कि पिछले जन्मोत्सव समारोह में आयोजित धर्मसभा में संतों ने इस वर्ष के जन्मोत्सव तक मंदिर निर्माण शुरू होने की संभावना व्यक्त की थी हालांकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की आस जगी लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से पूर्व आपस में समझौते के निर्णय को तरजीह देते हुए 3 सदस्य पैनल को दोनों पक्षों को एक राय बनाने के लिए समय सीमा तय कर दी थी लेकिन इसके बावजूद मंदिर आंदोलन से जुड़े संत विश्व हिंदू परिषद इस मुहिम व समझौता पैनल की कार्रवाई से अपने को दूर रखा समय-समय पर खिलाफत भी करते रहे मौजूदा समय में कोर्ट से समझौता फाइनल की समय सीमा 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई इसी बीच आयोजित जन्मोत्सव राम मंदिर निर्माण की दिशा से अहम माना जा रहा है। वहीं इस आयोजन में देश ही नहीं विदेशों के भी कई संत अयोध्या पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अखिल भारतीय संत समिति अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अविचल दास , कांची कानकोट पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी विजेंद्र सरस्वती, जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, के साथ रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े साध्वी ऋतंभरा, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी व विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष चंपत राय, संघ के सरकारवा कृष्ण गोपाल भी मौजूद हो सकते हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजक व राम जन्मभूमि न्यास सदस्य कमल0नयन दास ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास 81 वां जन्मोत्सव 7 जून से 15 जून तक मनाया जाएगा इस दौरान समारोह का उद्घाटन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे जिसके बाद इस 9 दिवसीय आयोजन में कई विख्यात भजन कलाकार व देश के नाम चिन कवियों का कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा वहीं इस कार्यक्रम के अंतिम दौर में 15 जून को विशाल संत सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देश भर से संत धर्माचार्य व राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संत व नेता उपस्थित होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो