scriptAyodhya : खतरे के करीब सरयू का जलस्तर जारी हुआ अलर्ट | Saryu river water level near danger | Patrika News

Ayodhya : खतरे के करीब सरयू का जलस्तर जारी हुआ अलर्ट

locationअयोध्याPublished: Jun 18, 2021 11:14:09 am

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में सरयू स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओ के लिए बढ़ा खतरा, घाटों पर नहीं लगाया है जंजीर

खतरे के करीब सरयू का जलस्तर जारी हुआ अलर्ट

खतरे के करीब सरयू का जलस्तर जारी हुआ अलर्ट

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

अयोध्या : पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिस से सरयू नदी ( Saryu River ) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं। जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिए मुसीबत बढ़ गए हैं। वहीं अयोध्या (Ayodhya) स्थित केंद्रीय जल आयोग के अनुसार खतरे के निशान से मात्र 64 सेंटीमीटर नीचे रह गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है जिससे तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।
इस वर्ष मानसून के दस्तक के साथ भारी बारिश शुरू हो गया है। जिसके कारण सरयू नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए संकट बढ़ता जा रहा है क्योंकि सरयू नदी अब अपने उफान पर है वर्तमान में सरयू नदी का जलस्तर 92.060 हैं जो कि 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे के मुताबिक बढ़ रहा है लेकिन खतरे के निशान से अब मात्र 64 सेंटीमीटर ही नीचे है जिसके कारण कटान का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। सरयू नदी मे स्नान करने वाले श्रद्धालुओ के लिए घाटों पर खतरा बढ़ गया घाटों के किनारे लाग्ने वाले जंजीर भी इस वर्ष नहीं लगाया जा सका ऐसे मे किसी घटना की चुनौती बनी हुई है। वहीं तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग किसी ऊंचे स्थान पर आशियाना बनाये जाने के लिए ठिकाना ढूंढ रहे हैं। जल आयोग द्वारा जिला प्रशासन को लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए अलर्ट किया है। कि किसी भी समय जल स्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो