scriptSawan Month 2018 : श्रावण माह शुरुवात पर अयोध्या में दिखा आस्था का समागम | savan festival in Ayodhya | Patrika News

Sawan Month 2018 : श्रावण माह शुरुवात पर अयोध्या में दिखा आस्था का समागम

locationअयोध्याPublished: Jul 29, 2018 12:26:33 am

Submitted by:

Satya Prakash

Shravan Month 2018 Celebration : राम नगरी अयोध्या में श्रावण माह के शुरुवात पर लाखो श्रद्धालु पहुचे अयोध्या सरयू में स्नान कर मंदिरों में कर रहे पूजा पाठ

patrika ayodhya

श्रावण माह शुरुवात पर अयोध्या में दिखा आस्था का समागम

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में भक्ति भाव से भरा आस्था का समागम जैसा माहौल रहा सावन माह के शुरू होते ही लाखो की संख्या श्रद्धालु अयोध्या पहुचे. जहाँ माँ सरयू की पवित्र धारा में स्नान कर अयोध्या मंदिरों में पूजन अर्चन किया. यह माहौल सावन के अंतिम दिन तक रहे है वहीँ लाखो की संख्या पहुचे श्रद्धालुओ के लिए सुरक्षा के लिए भी कड़े इन्तजार रहा जिससे किसी प्रकार से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु के साथ अप्रिय घटना ना हो सके.
राम नगरी में श्रावण मेले का हुआ आगाज

सावन माह के प्रारंभ होते ही अयोध्या में सभी मंदिरों पर भक्तो की भारी भीड़ रही और बड़े ही भक्ति भाव से भगवान का पूजन अर्चन किया, इस मधुर बेला पर लाखो की संख्या श्रद्धालु अयोध्या में रहे. ऐसी मान्यता है सावन माह के साथ लोगो के पर्यावरण में पेड़ पौधों तथा मनुष्य के जीवन में भी हरियाली आ जाती है सभी अपना सभी शुभ कार्य आज से प्रारंभ करते है तथा सावन माह में भगवान शिव पर जल चढाने का बहुत बड़ा महत्व है जिससे सभी प्रकार से लाभ मनवांचित फल की प्राप्ति होती है. और सावन माह में ही भगवान श्री राम माता जानकी के साथ झुला झूलते है यह प्रथा अयोध्या के सभी मंदिरों में होती है और पुरे माह भर अयोध्या में भगवान के झुल्नोत्साव का महोत्सव चलता है और इस मेले में कई लाख श्रद्धालु अयोध्या आते है.
श्रावण मेले को लेकर सख्त हुई सुरक्षा

वहीँ प्रशासन का दावा है कि सावन मेला की शुरुवात हो चुकी है और प्रतिदिन अयोध्या में लाखो श्रद्धालु पहुच रहे है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है अयोध्या के सरयू नदी में जल पुलिस के साथ मुख्य मार्ग व प्रमुख मंदिर नागेश्वरनाथ. हनुमान गढ़ी, कनक भवन सहित सैकड़ो मंदिरों पर सुरक्षा की बृहद व्यवस्था किया गया है तथा मेले के दौरान सुरक्षा सम्बन्धित एजेंसियो को भी सतर्क कर दिया गया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो