scriptRakshabandhan : सावन पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं नें किया अयोध्या में दर्शन पूजन | Sawan Purnima Snana And Raksha bandhan Celebrated in Ayodhya | Patrika News

Rakshabandhan : सावन पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं नें किया अयोध्या में दर्शन पूजन

locationअयोध्याPublished: Aug 15, 2019 12:31:05 pm

अयोध्या में चल रहे झूलनोत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने किये युगल सरकार के मनोहारी दर्शन

Sawan Purnima Snana And Raksha bandhan Celebrated in Ayodhya

Rakshabandhan : सावन पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं नें किया अयोध्या में दर्शन पूजन


अयोध्या : सावन पूर्णिमा ( Sawan purnima ) के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या ( Ayodhya ) में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है . लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र सरयू नदी ( Saryu Nadi ) में स्नान करना शुरू कर दिया . जिसके बाद श्रद्धालुओं ने अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिरों में नागेश्वरनाथ ( Nageshwarnath ) हनुमानगढ़ी (Hanuman Gadhi ) कनक भवन ( kanak Bhavan ) और श्री राम जन्मभूमि ( Ram janm Bhoomi ) में विराजमान रामलला के दर्शन किए . दर्शन और पूजन का यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहेगा .
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 600 करोड़ लागत की अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट योजना को दी रफ़्तार

अयोध्या में चल रहे झूलनोत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने किये युगल सरकार के मनोहारी दर्शन
वही बड़ी तादात में बहनों ने इस पवित्र तिथि के मौके पर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा बंधन ( Rakshabandhan ) बांधा . इससे पूर्व सावन झूला मेला ( Sawan Jhoola Mela ) की आखरी शाम से पूर्व अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में झूलन उत्सव की धूम रही और झूले पर विराजमान युगल सरकार के दर्शनों के लिए भक्त श्रद्धालु आतुर दिखे . देर रात तक मंदिरों में महफिल सजी रही और बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ लोग इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनते रहे . देर रात तक मंदिर परिसर में कजरी गीत ( kajari Geet ) गूंजते रहे जिस का आनंद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या की गलियों में और मंदिरों में मौजूद रहे . बताते चलें कि आज ही करीब 15 दिन तक चलने वाले सावन झूला मेले का समापन हो जाएगा .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो